अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस तेलंगाना सीएम को भेज सकती है नोटिस

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक एडिटेड वीडियो के चलते सियासत गर्मा गई है. वहीं इसको लेकर दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद तेलंगाने के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजने की तैयारी में है. इसी बाबत दिल्ली में पुलिस की हाइलेवल मीटिंग चल रही है. तेलंगाना कांग्रेस द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसमें गृहमंत्री शाह अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण कोटा खत्म करने की वकालत कर रहे हैं. एडिटेड वीडियो को लेकर हो रही बैठक में साइबर विंग के आला-अधिकारी भी हिस्सा लेने वाले हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन-जिन सोशल मीडिया हैंडल से यह वीडियो आगे सर्कुलेट किया गया है, उन सभी को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि कई कांग्रेस प्रवक्ता ने भी वीडियो को री शेयर किया है.

Also Read : सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द आ सकते हैं वाराणसी, जनसभा को करेंगे संबोधित

पूछताछ के लिये तेलंगाना पहुंचेगी दिल्ली पुलिस

अमित शाह के आरक्षण पर वायरल हो रहे एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस तेलंगाना कांग्रेस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है. वहीं सीएम रेवंत रेड्डी पर भी एक्शन लेने की तैयारी में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट IFSO की टीम आज सुबह तेलंगाना के लिए निकली है. बताया गया है कि दोपहर तक टीम तेलंगाना पहुंच जाएगी. बता दें कि गृहमंत्री के फर्जी वीडियो को लेकर साइबर सेल ने अभी तक 5 लोगों की पहचान की है.

पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया

अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर भाजपा भी सक्रिय हो गयी है. प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा है कि अगर कोई भी डीपफेक वीडियो फैलाता है तो इसकी जानकारी पार्टी को दें और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं भाजपा ने इस वीडियो की सत्यता को नकारते हुए कहा है कि अमित शाह के ऑरिजनल बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय के अनुसार, तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा के मुद्दे पर अमित शाह की टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश करने के लिए वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. बता दें कि एक दिन पहले रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण को लेकर फैलाए जा रहे झूठ को लेकर बयान दिया था कि संघ औऱ उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. बता दें कि पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

देश है कोई परचून की दुकान नहीं – शाह

वहीं गृहमंत्री शाह ने कहा है कि भारत देश कोई परचून की दुकान नहीं है जहां हिस्सेदारी के हिसाब से दुकान चलेगी. शाह ने कहा कि देश की जनता को विचार करना चाहिए कि इंडिया गठबंधन के सरकार में आने के बाद देश को कैसे चलाया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More