varanasi: आकर्षण का केंद्र बना बाटी- चोखा रेस्तरां …

परंपरागत सजावट से मोह लिया सबका मन

0

Varanasi: बाटी चोखा रेस्तरां ने अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने परिसर को आकषर्क, भव्य संग परंपरागत तरीके से सजाया गया. इसे सजाने में बीएचयू के फाइन आर्ट्स छात्र-छात्राओं का बहुत बड़ा सहयोग रहा. उनकी बनाई गई कलाकृति बेहद आकर्षक रही जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसमें देश विदेश से आए पर्यटकों ने बहुत सराहा. छात्राओं ने सजावट के कार्य में रद्दी व पुराने अखबारों संग मिट्टी से बनी चीजों जैसे दिये, कुल्हड़ समेत विभिन्न रंगों का प्रयोग किया.

वेस्ट फ्राम बेस्ट पर आधारित सजावट

बाटी चोखा रेस्तरां में होने वाली सजावट वेस्ट फ्राम बेस्ट पर आधारित थी यानि जो चीजें अब काम की नहीं हैं उनका उपयोग करके इस सजावट को और भी ज्यादा खास बना दिया गया. इसमें पुराने न्यूज़ पेपर, लकड़ी की टोकरिया, मिट्टी के पुराने बर्तन समेत कई सारी अनुपयोगी चीजें थीं जिनका इस खास मौके पर इस्तेमाल किया गया.

अनोखे रहे सेल्फी पॉइंट

इस अवसर पर बाटी-चोखा रेस्टोरेंट परिसर में खास व अनोखे सेल्फ़ी पॉइंट बनाए गया जो गांवों में बनी झोपड़ी ,कुआं , द्वार आदि के डिज़ाइन के हैं. इस तरह के डिज़ाइन ने लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया और लोगों ने भारी संख्या में सेल्फ़ी ली और उसे सोशल मीडिया पर share किए.

रंगीन दीवारों ने मोहा मन

पूरे बाटी-चोखा रेस्टोंरेट परिसर की दीवारों पर पुराने अखबारों को जोड़कर बनाए गए कैनवास पर विभिन्न रंगों की आकृतियों से जहां लोगों का स्वागत किया गया वहीं रेस्टोरेंट की खूबियों को सामने लाया गया. इस दौरान पर्यटकों, ग्राहकों संग आंगुतकों के लिए उनके संस्मरण को संजाने के अलावा ड्राइंग के पन्नों को सहेज बनाए गए टाइम कैप्सूल में डाले गए. इस दौरान एक बच्ची द्वारा बाटी चोखा की बनाई गई ड्राइंग की लोगों ने जमकर तारीफ की.

Baati Chokha ने बनाई Silver Jubilee, हर साल बनाया जाएगा बाटी- चोखा Day

पारम्परिक नृत्य पर झूमे लोग

बाटी चोखा रेस्टोरेंट परिसर में आए आंगुतकों के स्वागत के लिए पारम्परिक नृत्य संग भोजपूरी गीतों से स्वागत किया गया. इस दौरान कलाकारों के विभिन्न तरह के नृत्य पर झूमने से लोग अपने आपको रोक नहीं सके. इसके अलावा कठपुतली की तर्ज पर कलाकारों के नृत्य, संगीत ने लोगों को अपनी और खासा ध्यान खींचा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More