IND vs AUS: टीम के संकटमोचन बने नितीश रेड्डी, MCG में लगाया पहला शतक….
मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. भारत के 21 साल के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने जो किया वो आज तक बड़े-बड़े भारतीय सूरमा नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि- वह शतक लगाए. मेलबर्न में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना मेडन टेस्ट नाबाद शतक ठोका है.
नितीश ने जीता सभी का दिल…
बता दें कि, इस सीरीज में नितीश ने सभी का दिल जीता है. इस शतक से पहले नितीश ने तीन बार 40 प्लस का स्कोर बनाया है. आज के मैच में रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तोड़ निकाल दिया. इस शतक के दौरान रेड्डी ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. वह ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रेड्डी ने शतक जड़ने के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया.
भारत के बने संकटमोचन…
दरअसल, जब नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे तो इस वक्त भारतीय टीम काफी ज्यादा मुश्किल में थी. टीम के 6 विकेट 191 रन पर गिर गए थे. भारत के सिर पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. पंत के आउट होने के कुछ देर बाद अनुभवी बल्लेबाज रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए.
ALSO READ: बड़ी खबर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्मृति में बनेगा मेमोरियल, गृहमंत्री ने दी जानकारी…
8वें विकेट के शतकीय साझेदारी…
बता दें कि, 8वें विकेट के लिए सुंदर और नीतीश ने मिलकर भारत के लिए 127 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप भारत को वापसी मैच में ले आई है. एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया को शायद फॉलोऑन खेलना पड़े. लेकिन अब जिस स्थिति में भारत खड़ा है. वहां से मैच जीतना नामुमकिन नहीं है.
ALSO READ: कहीं हवालात में नहीं गुजारनी पड़ जाए नए साल का पहला दिन, हुड़दंग पड़ेगा भारी
डेब्यू टी20I सीरीज में किया था कमाल…
बता दें कि, घरेलु क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद नितीश कुमार रेड्डी का चयन हुआ था. रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था. उस मुकाबले में रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीँ, दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी.