महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी “थाली-थैला” साथ ले जायें: मंडलायुक्त

0

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपनी गति तेज करते हुए कार्यों को 31 दिसंबर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा है अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया की कुम्भ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग वाराणसी तथा अयोध्या को आते हैं जिसके लिये हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां रखनी होंगी.

कुम्भ में बनारस के खुद के तीन अखाड़े हैं जिसमें बड़े स्तर पर लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा उक्त को देखते हुए सभी तैयारियां करनी होंगी. आगामी फरवरी महीने में ही काशी-तमिल संगमम का भी आयोजन नमो घाट पर किया जायेगा जिसमें भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दिये. कहा कि महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी “थाली-थैला” साथ ले जायें.

31 दिसंबर तक हर हाल में छह सडकों का काम हो पूरा

लोकनिर्माण विभाग को शहर में गतिमान उनकी सभी छह सड़कों के कार्य को 31 दिसम्बर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा गया है. परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दूर करने को निर्देशित किया गया है. सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय तथा रिंग रोड के साथ शहर के बाहर तथा अंदर दिशा सूचक लगाने को निर्देशित किया गया. आगामी 31 दिसम्बर तक सड़कों को पूरा नहीं किये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी, कॉन्ट्रैक्टर, पिछले कार्यकाल के दौरान रहे अधिकारियों आदि की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.सेतु निगम को कज्जाकपुरा फ्लाइओवर की एक लेन 31 दिसंबर तक किसी भी हाल में चालू करने को कहा गया अन्यथा रेलवे तथा सेतु निगम की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

तय किराया करें प्रदर्शित

नगर निगम ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करे ताकि कोई भी बाहरी श्रद्धालुओं से अनावश्यक किराया न वसूल करे जिससे वाराणसी की छवि खराब हो.

Also Read: कार की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हा जयमाल के बाद भागा, पुलिस कर रही जांच

सावन की तरह मंदिर परिक्षेत्र में हो तैयारी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर को मंदिर परिक्षेत्र में भी सावन माह की तरह ही तैयारियां करने को कहा गया है तथा भीड़ के नियंत्रण हेतु अंदर में अभी से बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है. सुरक्षा के दृष्टिगत फायर, एनडीआरएफ, पीएसी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की माकड्रिल आयोजित करने हेतु कहा गया. मंदिर परिक्षेत्र की 1 जनवरी से 31 मार्च तक की ड्यूटी अभी से निर्धारित करने को कहा गया है.

महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी "थाली-थैला" साथ ले जायें: मंडलायुक्त

पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कुंभ के आयोजन तथा पेशवाई हेतु शहर के गणमान्य लोगों से बैठक करते हुए उनके सुझाव लेने, कुम्भ के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों पर हेल्पडेस्क बनाने तथा पैम्फलेट, परचे आदि बटवाने को कहा गया है.महाकुंभ को विश्व स्तरीय कुम्भ के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसको पूरी तरह प्लास्टिक फ्री, ओडीएफ फ्री किया गया है. महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी थाली-थैला साथ ले जायें. बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More