चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर लगे रोक, एनजीटी में याचिका
वाराणसी- आए दिन चाइनीज मांझे का लोग शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों चौकाघाट – लहरतारा फ्लाईओवर पर इसकी चपेट में आने से विवेक शर्मा नामक युवक की मौत ने तो काशी वासियों को दहला कर रख दिया है. ऐसे में इस खतरनाक और कातिल मांझे से हो रही घटनाओं के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में खौफ खा रहे हैं. इस बीच लोगों की मौत और घायल होने का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) पहुंच गया है. एक अधिवक्ता ने मांझे को जनता और प्रकृति के लिए खतरनाक बताते हुए इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग रखी है.
प्रभावी प्रतिबंध लगाने की अर्जी
चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. इस सिलसिले में अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने एनजीटी में याचिका दायर किया है. अधिवक्ता ने हर जिले में स्पेशल टॉस्क फोर्स और निगरानी के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किए जाने का अनुरोध किया है.
अधिवक्ता ने बताया गया है कि चीनी मांझे की चपेट में आने से पिछले छह वर्षों के दौरान वाराणसी में ही पांच लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने एनजीटी से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय स्तर पर वाराणसी के जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है.
ALSO READ : केजरीवाल का एलान, पानी के गलत बिल होंगे माफ़…
बुनकर को समय रहते मिला इलाज तो बच गई जान
वहीं जलालीपुरा के पास शुक्रवार को कुतुबनशहीद निवासी बुनकर मोहम्मद अली का गला चीनी मांझे में फंस कर कट गया. सूचना पाकर महामृत्युंजय मंदिर के महंत और सपा नेता किशन दीक्षित पहुंचे और मोहम्मद अली को मंडलीय अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉ. वीके सिंह ने मोहम्मद अली का उपचार किया. डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल लाने में देरी होती तो मोहम्मद अली की जान जा सकती थी.
ALSO READ : Varanasi Weather: शहर में शीतलहर की मार, इन कक्षाओं का बदला समय
किशन दीक्षित ने बताया कि मोहम्मद अली बाइक से अपने घर से बाजार के लिए निकले थे. जलालीपुरा के पास चीनी मांझे में उनका गला फंस कर कट गया. मोहम्मद अली ने फोन कर उन्हें सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्हें मंडलीय अस्पताल लेकर गए. उधर, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि अब चीन के मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी. चीनी मांझे बेचने वाले बच नहीं पाएंगे, उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई रोजाना जारी रहेगी.