केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश…

इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने

0

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी साल विधानसभा चुनाव होने है लेकिन उससे पहले दिल्ली में सियासत देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का एलान किया था लेकिन अब यह योजना विवादों में है. इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने मिलेंगें जबकि दूसरी तरफ इसके रजिस्ट्रेशन चल रहे है. अब इसी सम्बन्ध में उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए है.

उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश…

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूछा कि जो दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है. इसी को लेकर उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए है. इस मामले की जाँच दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है .दिल्ली के सभी जिले के डिवीजनल कमिश्नर इसकी जांच करेंगे कि उनके इलाके में महिला सम्मान योजना को लेकर जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. वह किस आधार पर हो रहा है. सभी डिविजनल कमिश्नर से इस बारे में जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

ALSO READ : नहीं रहे सैकड़ों किताबों के लेखक श्रीनाथ खंडेलवाल, अमन कबीर ने दी मुखाग्नि

चुनाव से पहले BJP ने मानी हार- AAP

योजना की जांच पर AAP ने BJP पर हमला बोला है. AAP ने कहा कि, BJP दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. वह महिलाओं का सम्मान ही नहीं करते. उपराज्यपाल के इस फैसले से यह साफ़ है कि भाजपा ने दिल्ली में पहले से ही हार मान ली है. क्यूंकि इस योजना को दिल्ली की महिलाओं से पूरा समर्थन मिल रहा है. इस योजना में अब तक 22 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके है.

ALSO READ : दिसंबर में दिल्ली में बारिश के मायने क्या?…101 साल का टूटा रिकॉर्ड?…

क्या है महिला सम्मान योजना?..,

बता दें कि यह योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए है जिसमे यह कहा जा रहा है कि, इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. अगर 2025 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो यह रकम 1000 से बढ़कर 2100 कर दी जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More