संभल हिंसा: मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज नहीं होगी कोर्ट में पेश…
संभल हिंसा: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हिंसा शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की, जब भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग तथा सड़क पर आगजनी की घटनाएं हुईं. मस्जिद के सर्वे के आदेश को लेकर विवाद था, क्योंकि हिंदू पक्ष का दावा है कि यह स्थान पहले हरिहर मंदिर था. इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय चंदौसी कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. रविवार को सर्वे टीम जब मस्जिद पहुंची तो वहां हिंसा शुरू हो गई.
आज कोर्ट में नहीं पेश होगी सर्वे रिपोर्ट
आज, 29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने अदालत में सुनवाई से पहले एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी और अगले सुनवाई के लिए नई तारीख की मांग की जाएगी. जुमे की नमाज के मद्देनजर संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने शहर में पीएसी की 15 कंपनियां तैनात की हैं और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने मस्जिद के बाहर नमाज की अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा, 10 जिलों की पुलिस शहर में गश्त कर रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
खबर अपडेट हो रही है….