कानपुर में सनसनी: ACP पर IIT छात्रा से रेप का आरोप, मामले जांच में जुटी SIT

0

कानपुर में सनसनी:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी कानपुर की एक पीएचडी छात्रा द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे शहर में सनसनी मच गई है. आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

क्या है मामला?

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि, एसीपी मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद में जब छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं, तो उन्होंने सफाई दी कि उनका उनकी पत्नी के साथ रिश्ता ठीक नहीं है और वे तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं. जब छात्रा ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. छात्रा ने इस बारे में अपने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अंततः उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

वहीं मोहसिन खान ने छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि, छात्रा मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह कानपुर में केवल पढ़ाई कर रहे हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

कौन हैं मोहसिन खान?

इसके साथ ही आप को बता दें कि, आरोपी पीसीएस अधिकारी मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं और 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. उन्होंने कानपुर में एसीपी क्राइम का पदभार संभाला था. जुलाई 2024 में विभाग की अनुमति से उन्होंने साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन और क्रिमिनोलॉजी विषय में पीएचडी शुरू की थी.

Also Read: वाराणसीः तीन अंतर्जनपदीय चोर साढ़े 11 लाख नकदी व आभूषण संग गिरफ्तार…

पुलिस की कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस टीम में साइबर विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी को जांच के दौरान डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, इस घटना ने पुलिस प्रशासन और समाज में गहरी चिंता पैदा की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More