Cold Wave Alert: उत्तर भारत में अब ठंड का असर साफ़तौर पर दिखाई देने लगा है. भारतीय मौसम विभाग ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, 21 दिसंबर तक हिमांचल और पंजाब के कई जिलों में शीत लहर को लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
इन प्रदेशों में शीत लहर की संभावना…
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर कहा कि, 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक हिमांचल प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में शीतलहर को लेकर संभावना बने रहने की संभावना है.IMD ने बताया कि,17 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर के बीच जम्मू- कश्मीर और लद्दाख, राजस्थान, गिलगित समेत कई स्थानों में शीत लहर बनी रहने की संभावना है.
महाकुंभ 2025: प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रूट पर दौड़ेगी चार मेमू ट्रेनें, जाने क्या है शेड्यूल ?
इन राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी…
IMD ने अपने अनुमान ने बताया कि, 18 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 18 से 20 दिसंबर तक असम और मेघालय में 20 दिसंबर के दौरान राजस्थान में सुबह शाम कुछ कोहरे छाए रहने की संभावना है. वहीँ, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमांचल में पाले की स्थिति होने की संभावना है.
2025 में होंगी इतनी छुट्टियां, सरकार ने जारी किया कलेंडर
कल भोपाल रहा सबसे ठंडा…
बता दें कि अभी ठंड की शुरुआत हुई है और कई जगह ठंड ने रिकॉर्ड तोडना शुरू कर दिया है. ककल रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तापमान 3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जिसके बाद भोपाल में दिसंबर के महीने में 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.