खान सर के एक्स हैंडल से भ्रामक पोस्ट, एफआईआर दर्ज
पटना के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अध्यापक खान सर अब बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में उलझते नजर आ रहे हैं. पटना पुलिस ने उनके ट्विटर हैंडल “खान ग्लोबल स्टडी” पर फर्जी पोस्ट कर छात्रों को गुमराह करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी दी है और एसडीपीओ डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि की है कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
खान सर, जो सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखते हैं, बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में सक्रिय थे. बीपीएससी के नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ पटना में छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के बाद पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह भ्रामक खबर फैली कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
“खान ग्लोबल स्टडी” पर गिरी गाज
दरअसल, खान सर के ट्विटर हैंडल “खान ग्लोबल स्टडी” पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि “छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले खान सर गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा”. यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई और यह अफवाह फैल गई कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उन्हें पुलिस की गाड़ी से उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया गया था.
पटना पुलिस ने खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट किए जाने का आरोप लगाया और इस मामले में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि इस तरह की भ्रामक जानकारी फैलाना छात्रों को दिग्भ्रमित करता है और इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि की कि खान सर पर एफआईआर तो दर्ज की गई है, लेकिन उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Also Read: पटना पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार, जाने क्या है वजह ?
यह मामला पटना पुलिस की तरफ से किए गए कार्रवाई को लेकर चर्चा में है और अब सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट फैलाने के आरोप में खान सर का नाम सामने आया है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे भ्रामक संदेशों से बचना चाहिए . यदि कोई छात्र या व्यक्ति इस तरह के संदेशों का शिकार होता है, तो उसे संबंधित अधिकारियों को सूचित करना चाहिए.