वाराणसी – सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मंगलेश, राजेश महामंत्री निर्वाचित
पूर्वांचल के अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलेश कुमार दुबे अध्यक्ष चुने गए. महामंत्री पद पर राजेश कुमार गुप्ता ने जीत हाल की. रविवार की रात लगभग 10 बजे चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थक अधिवक्ता फूल-मालाओं से लाद कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचने लगे. सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शाहनवाज खान और कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर पहले प्रयास में दीपक कुमार राय कान्हा ने जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर सत्य प्रकाश सिंह सुनील, संयुक्त सचिव (प्रकाशन व पुस्तकालय) के पद पर रमाशंकर प्रजापति और कोषाध्यक्ष के पद पर पहली बार में ही सुधा सिंह ने जीत दर्ज की.
आय-व्यय निरीक्षक के पद पर अनिल कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की. प्रबंध समिति (15 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभव) के छह पद पर अजिताभ सिंह, चक्रधर दूबे, चंद्रकांत पांडेय, नीरज कुमार त्रिपाठी, रमाकांत सिंह और सुशील कुमार श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रबंध समिति (15 वर्ष से कम वकालत के अनुभव) के छह पद पर आनंद पांडेय, लारैब फातमा, हरिकेश गुप्ता, आशीष कुमार शर्मा, आनंद कुमार पटेल और विनय कुमार जायसवाल ने जीत दर्ज की.
अधिवक्ता उत्पीड़न की घटनाओं का गंभरता से करेंगे निवारण
अध्यक्ष निर्वाचित मंगलेश दुबे ने कहा कि अधिवक्ता उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लेकर निवारण किया जाएगा. अधिवक्ता सम्मान की रक्षा की जाएगी. बार और बेंच में बेहतर समन्वय बनाया जाएगा. नवागत अधिवक्ताओं को लेकर सकारात्मक कदम उठाने के साथ वकीलों के लिए मेडिक्लेम पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की जाएगी. वहीं नवनिर्वाचित महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा. जनपद अदालत में रिक्त न्यायिक अधिकारियों के पदों के भरने के लिए हाईकोर्ट से अनुराध किया जाएगा. हड़ताल वकीलों का अधिकार है. जरूरत पड़ने पर हड़ताल की जाएगी. वकीलों के सम्मान की रक्षा प्राथमिकता रहेगी.
बड़ी खबर ! पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर…
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन ने दी बधाई
चुनाव संपन्न कराने में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबू और सदस्य सभाजीत सिंह, झारखंडेय सिंह, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक और अन्य अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही. बनारस और सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी और यूपी बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी व विनोद कुमार पांडेय ने बधाई दी.
दिल्ली- NCR में हुई बारिश, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड…
निर्वाचित पदाधिकारियों को मिले मत…
अध्यक्ष – मंगलेश कुमार दूबे – 2244
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – शाहनवाज खान – 984
महामंत्री – राजेश कुमार गुप्ता – 1204
कनिष्ठ उपाध्यक्ष – दीपक कुमार राय कान्हा – 1621
संयुक्त मंत्री (प्रशासन) – सत्य प्रकाश सिंह सुनील – 2110
संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) – रमाशंकर प्रजापति – 2994
आय-व्यय निरीक्षक – अनिल कुमार गुप्ता – 2557
कोषाध्यक्ष – सुधा सिंह – 1698