UP Police का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी, एनकाउंटर में ढेर किए इतने अपराधी…

इस दौरान 17 पुलिसकर्मी हुए शहीद

0

यूपी: उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा अपने काम को लेकर सुर्खिया बटोरती रहती है. इतना ही पूरे साल में कई विभिन्न प्रकार की अपराधिक घटनाओं का निवारण कर जनता को राहत देती है. आज साल 2024 का आखिरी दिन है लेकिन इससे पहले 31 दिसंबर यानि साल की आंतिम दिन सोमवार को यूपी पुलिस ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.

इसमें यूपी पुलिस ने किन क्षेत्रों में क्या कार्रवाइयां की हैं उससे जुडी एक डिटेल्स साझा की है, जिसमें 7 साल के दौरान किए गए ताबड़तोड़ एनकाउंटर भी शामिल हैं. यूपी पुलिस की द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित किया गया है.

7 साल रहे बेमिसाल…

यूपी पुलिस ने अपने पिछले 7 साल का आंकड़ा जारी किया है. यह रिपोर्ट दिसंबर 2017 से दिसंबर 2024 की बीच की जारी गई है. इसमें कहा गया है कि इन 7 वर्षों में 217 अपराधी ढेर किए गए और 7799 को लगड़ा ( हाफ एनकाउंटर ) कर पकड़ा गया है. वहीं, पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इस दौरान अपराधियों से अरबों की संपत्ति भी जब्त की गई है. साथ ही 7546 अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलाई गई.

अब तक 217 अपराधियों का एनकाउंटर…

यूपी पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि, मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक प्रदेश में 217 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया है. इस दौरान पुलिस को भी कई तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ा.

ALSO READ : नये साल पर सजा फूलों का बाजार, उपहारों को लेकर क्रश देखने को मिल रहा

पुलिस बल को भी नुकसान

अपराधियों के खिलाफ इस सख्त अभियान में पुलिस बल को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. कार्रवाई के दौरान 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जबकि 1644 पुलिसकर्मी घायल हुए. इसके बावजूद, पुलिस ने अपने कर्तव्य को पूरी तत्परता से निभाया और अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया.

ALSO READ : न्यू ईयर पार्टी के लिए पब ने बांटे कंडोम… मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला ?

कानून व्यवस्था पर पुलिस का नियंत्रण

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी पुलिस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए न केवल अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए कठोर कदम उठाए. यह कार्रवाई न केवल अपराध को नियंत्रित करने में सहायक रही, बल्कि प्रदेश की जनता में सुरक्षा का भरोसा भी कायम किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More