भारतीय रिजर्व बैंक ने अरबपति सचिन बंसल की फाइनेंस कंपनी नवी फिनसर्व लिमिटेड (Navi Finserv Ltd) पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है. यह कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल द्वारा संचालित की जा रही है. केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर 2024 में नवी फिनसर्व पर कई प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें नए लोन को अप्रूव करने और बांटने पर प्रतिबंध शामिल था.
अक्टूबर में लगा था प्रतिबंध
17 अक्टूबर 2024 को आरबीआई ने नवी फिनसर्व पर प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें कंपनी को लोन देने या लोन एप्लिकेशंस को अप्रूव करने की अनुमति नहीं थी. केंद्रीय बैंक ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि, कंपनी की प्राइसिंग पॉलिसी, वेटेड एवरेज लेंडिग रेट (WALR) और फंड की लागत पर लगाए गए इंटरेस्ट स्प्रेड में समस्याएं थीं, जिनके कारण यह कार्रवाई की गई.
बैन हटाने का कारण
आरबीआई ने अब नवी फिनसर्व के खिलाफ प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि, कंपनी ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं और आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. इसके परिणामस्वरूप, आरबीआई ने कंपनी पर लगे सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है.आरबीआई द्वारा बैन लगाए जाने के बाद नवी फिनसर्व ने सुधारात्मक उपायों को लागू किया और अपने लोन प्रोसेस को नई दिशा में ढाला है. कंपनी के इन प्रयासों को आरबीआई ने स्वीकार किया, जिससे बैन हटाने का निर्णय लिया गया.
Also Read: दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस नहीं बल्कि 69 साल पुरानी स्पेशल एडिशन…
अन्य कंपनियों पर भी कार्रवाई
जब आरबीआई ने नवी फिनसर्व पर प्रतिबंध लगाए थे, तो उसी समय तीन अन्य फाइनेंस कंपनियों पर भी कार्रवाई की गई थी. इनमें डीएमआई फाइनेंस, आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस और आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल थीं.