श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ: विशेष रूप से सजा महादेव का दरबार, आज ही के दिन हुआ था लोकार्पण

0

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ:  श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की आज तीसरी वर्षगांठ है. इस मौके पर बाबा दरबार परिसर की विशेष रूप से सजावट की गयी है. फूलों और रंग- बिरंगे लाइटों से विश्वजनाथ धाम आकर्षक रूप से सजाया गया है. शुक्रवार की सुबह से मंदिर परिसर में मंत्रों की गूंज सुनाई देनी शुरू हो गयी. बाबा का दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी है.

बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था. तीन साल के उत्सव की शुरुआत विक्रमी संवत 2078 के मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (10 दिसंबर) से हुई. आयोजन की शृंखला में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो 13 दिसंबर यानी आज देर रात तक जारी रहेंगे.

105 देव विग्रहों का होगा पूजन और अभिषेक

श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त 105 देव विग्रहों का अभिषेक आज प्रातः काल शास्त्रों में वर्णित विधि से संपन्न किया गया. दोपहर एक बजे वैदिक यज्ञ जयादी होम का आयोजन सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से संपन्न होगा. मंदिर प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी होगा. दिन में 11 बजे से मंदिर चौक परिसर में मंदिर न्यास के अर्चकों एवं कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लघु उपचार शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है.

प्रदोष तिथि पर नंदी अभिषेक भी होगा. सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक पर होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक देवब्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं बॉलीवुड गायक अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों से भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे.

Also Read: वाराणसीः बीएचयू के 104 वें दीक्षांत में प्रदान की जाएगी 14072 उपाधि…

महाकुंभ की थीम पर निकलेगी शोभायात्रा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संस्कृति विभाग के सहयोग से शिव बरात समिति की ओर से शोभायात्रा 13 दिसंबर को निकाली जाएगी. महाकुंभ की झांकियों के साथ निकलने वाली शोभायात्रा की शुरूआत मैदागिन से होगी. आयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि शोभायात्रा धाम होते हुए चितरंजन पार्क तक जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More