इन्तजार ख़त्म ! भारत में लांच हुआ Honda Activa का EV स्कूटर

0

Electric Vehicle: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda Activa का electric वर्जन भारत में लांच कर दिया गया है. इसके कई फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ गई थी. लांच के साथ कंपनी ने एलान कर दिया है कि इसकी बुकिंग 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

1 फरवरी से होगी डिलीवरी…

बता दें कि, कंपनी इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच कर रही है. होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया का यह एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फीचर्स पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. डिलीवरी कंपनी ने 1 फरवरी 2025 से शुरू करने की बात कही है. वहीं पहले ये दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहर में उपलब्ध होगा. उसके बाद इसे कंपनी अन्य शहरों में लॉन्च करेगी, क्योंकि इन स्कूटर्स के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी डेवलप करने जा रही है.

दो वैरिएंट में लांच होगा स्कूटर…

होंडा एक्टिवा ईवी को कंपनी ने दो वैरिएंट में लांच किया है. इसमें सीमित ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फंक्शंस होंगे. जबकि रोडसिंक डुओ वैरिएंट में 7 इंच का डैशबोर्ड होगा, जो आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा देगा.

स्वैपेबल बैटरी की सुविधा…

नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक काफी कारगर साबित होने वाला है. इन्हें स्कूटर से निकालकर किसी भी जगह चार्ज करना काफी आसान काम है. इसके अलावा बैटरी स्वैप स्टेशन पर डिस्चार्ज बैटरी निकालने और चार्ज बैटरी को स्कूटर में लगाना सिर्फ 2 मिनट का काम है. कंपनी ने ईवी लॉन्च करने से पहले बेंगलुरु में इसका स्वैपेबल बैटरी स्टेशन भी शोकेस किया गया है.

मिलेगी 102 किमी की रेंज…

होंडा एक्टिवा ईवी की झलक सामने आने से ही साफ हो गया है कि इसमें 1.5 kWh की डुअल स्वैपेबल बैटरी मिलेगी. जो कुल मिलाकर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देंगी. इन बैटरी को होंडा के Power Pack Exchanger बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस पर चेंज किया जा सकता है. अभी कंपनी ने बेंगलुरू में ऐसे 83 स्टेशन इंस्टॉल किए हैं. जबकि 2026 तक बेंगलुरू में ऐसे करीब 250 स्टेशन होंगे, जो हर 5 किमी की रेडियस में आपको बैटरी चेंज करने का विकल्प देंगे. यही काम कंपनी दिल्ली और मुंबई में शुरू करेगी.

बिना बैटरी भी मिलेगा स्कूटर…

ग्राहक इस स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकेंगे और Battery As A Service मॉडल के तहत किराये पर बैटरी ले सकेंगे. हालांकि इसका प्लान अभी कंपनी बाद में जारी करेगी. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री होंडा के मौजूदा स्टोर से ही की जाएगी, लेकिन जल्द ही कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए अलग से कॉन्सेप्ट स्टोर भी खोलेगी.

Honda Activa Electric Price - Range, Charging Time, Speed, Images & Specs

Honda Activa EV कलर और कीमत

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल 5 रंग में उपलब्ध होगा. इसमें दो वैरिएंट ब्लू कलर के होंगे. वहीं ह्वाइट, ग्रे और ब्लैक कलर का ऑप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि एक्स्पर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत TVS iQube और Ather Rizta के रेंज में ही होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More