वाराणसी का मंदिर विवाद–महिलाओं ने किया शंखनाद, गूंजा हर हर महादेव, बढ़ी हलचल
वाराणसी कमिनरेट के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में बंद मंदिर के विवाद को लेकर हलचल बढ़ गई है. एक ओर जहां मंदिर 250 साल पुराना होने का दावा किया जा रहा है वहीं सालों से इस मंदिर में ताला बंद है. इस मामले को लेकर एहतियातन मंगलवार की सुबह से मौके पर बडी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. यहां मीडियाकर्मियों व आम लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इस बीच मौके पर पहुंची बंगाली समाज की महिलाओं ने शंखनाद करते हुए नम: पार्वती पतये हर- हर महादेव के जयकारे लगाए. महिलाओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य विवाद का नहीं है यहां मंदिर है और इसे खुलना चाहिए, जिससे पूजा- पाठ हो सके.
किसने किया अपनी संपत्ति होने का दावा
वहीं इलाके के राशिद खान का कहना है कि ये प्रॉपर्टी उनकी है, इसमें किसी और को पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. जो जैसा है वैसे रहने दिया जाए. इस मामले को इतनी ऊंचाई नहीं दी जाए. मौके पर जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आसपास की दुकानों को बंद करा दी गई हैं. वहीं हिंदू व मुस्लिम दोनों पक्षों के बडी संख्या में मौके पर पहुंचे हैं. अब जितने मुंह उतनी बातें भी होने लगी हैं.
Also Read: वाराणसी – राष्ट्रीय जलमार्ग-1 से चट्टानें हटाने की तैयारी
काशीखंड में है मंदिर का जिक्र
बता दें कि सोमवार को इंटरनेट मीडिया X पर मंदिर और ताले के कुछ फोटोज़ पोस्ट किए गये थे. वहीं लोगों का कहना है कि यह मंदिर 40 साल पहले बंद करवा दिया गया था. अतिक्रमण से इसे ढकने का प्रयास किया गया. सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे मंदिर की स्थिति का निरीक्षण किया. आस-पास के लोगों का कहना है- मंदिर बहुत पहले से ही बंद पड़ा था. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
उन्होंने वीडियो और तस्वीरें लीं. सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि यह मंदिर मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में है, जिसमें मिट्टी भरी हुई है. मंदिर करीब 40 फीट ऊंचा है. मंदिर में ताला किसने बंद किया? इस बारे में यहां के लोग जानकारी नहीं दे सका. ताला खुलवाने के लिए सीएम योगी को लेटर लिखा गया है. फिलहाल, मंदिर के पास पुलिस तैनात की गई है. आज प्रशासन की टीम मंदिर का मुआयना करेगी. उन्होंने बताया कि इस मंदिर का जिक्र काशीखंड में है. मंदिर पुष्पदंतेश्वर से दक्षिण परम सिद्धिप्रद सिद्धीश्वर हैं. मंदिर के पास ही सिद्धतीर्थ कूप भी है.