Year ender 2024: साल की वो बड़ी घटनाएं, जिनसे दहला देश…
Year ender 2024: आज रात हम साल 2024 को विदा कर नए साल 2025 का स्वागत करने वाले हैं. यह साल जहां एक तरफ खूबसूरत यादें देकर जा रहा है वहीं, दूसरी तरह रूह को झकझोर कर रख देने वाली कुछ भयावह हत्या और घटनाओं की दहशत भी हमारे जहन में छोड़कर जा रहा है. यह दहशत शायद ही इस साल के गुजरने के बाद भी हमारे जहन से खत्म हो पाएं. ऐसी ही इस साल हुई संगीन वारदातों व घटनाओं का जिक्र हम इस खबर में करने जा रहे हैं जिनका असर सालों साल तक रहेगा…
कोलकाता रेप कांड:
इस साल सबसे बड़ी घटना कोलकाता में घटित हुई, जिसने देश भर को हिलाकर रख दिया. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना ने देश भर के लोगों को झकझोर कर रख दिया, देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किए गए और इस कांड ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का काम किया.
वायनाड भूस्खलन:
30 जुलाई की रात को केरल के वायनाड जिले में एक भारी भूस्खलन हुआ. इस भयंकर त्रासदी में कई किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरह से नष्ट हो गया. इस भूस्खलन में 400 से अधिक लोग मारे गए . घटना के बाद विभिन्न स्थानों में बचाव अभियान चलाया गया और इस बर्बादी का दृश्य दिल दहला देने वाला था. इस दुर्घटना से लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रेमिका की हत्या कर किए 59 टुकड़े:
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी को मार डाला और उसके शरीर को 59 टुकड़े करके फ्रिज में डाल दिया. 3 सितंबर को हत्यारे ने अपने सुसाइड नोट में कहा कि उसने यह क्रूर अपराध किया क्योंकि वह महालक्ष्मी के व्यवहार से तंग आ गया था.
तिरुपति लड्डू विवाद:
तिरुपति मंदिर में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर बहस हुई. 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि, तिरुपति के प्रसाद में चर्बी मिल रही है, जिससे यह बहस शुरू हुई. इस विवाद ने जहां तिरूपति मंदिर प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया, वही मंदिर के प्रसाद पर नई बहस की शुरूआत भी कर दी.
रियासी आतंकी हमला:
9 जून को जम्मू कश्मीर के रियास जिले के पौनी इलाके में एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. आतंकियों के निशाने पर रही बस शिव खोरी से कटरा की तरफ जा रही थी. बताया जाता है कि, इस दौरान घाटी में छिपे आतंकियों ने अचानक से बस पर हमला कर दिया जिससे वह खाई में जा गिरी. उस वारदात में एक बच्चा समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी.
हाथरस भगदड़ कांड:
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को एक धार्मिक सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों लोग एकत्रित हुए थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे. इसके परिणामस्वरूप भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग दबकर मारे गए. घटना के बाद सत्संग कराने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि मध्य प्रदेश के ग्वालियर शिफ्ट हो गए.
Also Read: Year Ender 2024: मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, शारदा सिंहा संग इन हस्तियों ने 2024 में कहा अलविदा…
इतिहास का सबसे गर्म साल:
2024 को अब तक का सबसे गर्म साल घोषित किया गया है, जिसमें जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई. भारत भी इस स्थिति से प्रभावित हुआ, जहां जुलाई और अगस्त महीने में भीषण गर्मी ने लोगों को कठिनाइयों में डाला.
अतुल सुभाष आत्महत्या:
9 दिसंबर को बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपनी कार्यस्थली यानी बेंगलुरू के मंजूनाथ लेआउट में अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी थी. इसके पूर्व उन्होंने डेढ घंटे का एक वीडियो और 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने न सिर्फ अपने मौत के आरोपी बल्कि न्याय व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस वीडियो में अपनी मौत की वजह अपनी पत्नी, उसकी फैमिली और जौनपुर फैमिली जज को बताया है.
जयपुर अग्निकांड:
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और सीएनजी ट्रक में भयंकर टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से आग की लपटें काफी दूर तक पहुंच गई. उस दौरान वहां से गुजर रहे 40 वाहन, एक फैक्ट्री, एक स्लीपर बस को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद सड़क पर आग के साथ झुलसी हुई लाशें बिछ गई थी. इस हादसे में 30 से अधिक लोग जख्मी हुए वहीं 14 लोगों की मौत हुई .
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा:
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने की वजह से तीन छात्रों की दुखद मौत ने सबको चौंका दिया. यह घटना उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र और दो छात्राएं डूब गए. इस हादसे के बाद प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई.
Also Read: Year Ender 2024: बॉलीवुड की वे फिल्में जिन्होंने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा….
झांसी अग्निकांड:
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई यानी NICU में 15 नवंबर की रात लगी भीषण आग की चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं 16 गंभीर रूप से झुलस गए थे. इस घटना ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े करने के साथ हर किसी को झकझोर कर रख दिया.