नोट की माला चोरी होने पर बौखलाया दूल्हा, किया कुछ ऐसा कि, वायरल हुआ वीडियो…

नोट की माला चोरी होने पर बौखलाया दूल्हा, किया कुछ ऐसा कि, वायरल हुआ वीडियो...

आप ने अब तक शादी के दुल्हे का नाचते हुए, वरमाला के दौरान मस्ती करते हुए और ऐसे कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों जिस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह चोर को पकड़ रहा है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूल्हे राजा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे राजा लोडर गाड़ी पर चढ़कर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है. यह अजीबोगरीब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जमकर मजाकियां प्रतिक्रिया दे रहे है, ऐसे में आइए जानते है आखिर मामला क्या है ?

क्या पूरा मामला ?

दरअसल, यह वायरल वीडियो मेरठ के डुंगरावली गांव का बताया जा रहा है, जिसमें शादी के दौरान घुड़चढी की रस्म की जा रही थी. इसी दौरान एक चोर दूल्हे की नोटों से सजी माला को चुरा कर भाग निकला. इस हरकत से दूल्हा बौखला उठा और परिवार के साथ चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ा. इस दौरान उसने देखा कि, चोर भागते समय एक लोडर गाड़ी में सवार हो गया और उसे स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान दूल्हा चोर को पकड़ने के चक्कर में लोडर गाड़ी पर चढ़ गया और लोडर की खिड़की से अंदर घुसने का प्रयास करने लगा और अंत में गाड़ी रूकवा दी.

चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने चोर की घेराबंदी कर ली और बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की. इस घटना को देख हर कोई हैरान है, वही एक पक्ष दूल्हे की बहादूरी की तारीफ करते नहीं थक रहा है. हालांकि, दूल्हे की इस हरकत से शादी का माहौल पूरी तरह से बदल गया है और इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह पूरी घटना एक मजेदार घटना बन गयी है और जिसपर लोग फनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also Read: वाराणसी: जुआ लूटकांड में सीएम का कथित ओएसडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स फनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर लिखता है कि, 500 रुपये के लिए इतना ड्रामा. मैं दुल्हन होती तो अपने पर्स से निकल कर दे देती, वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि, इसे कहते हैं दूल्हा, तीसरा यूजर लिखता है कि, धूम 4, वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, ई का हो रहा मेरठ में बिटवा?, एक और यूजर ने दूल्हे की तारीफ करते हुए लिखा है कि, अच्छा सबक सिखाना तो बनता है. दूल्हे भाई की जय हो.