BHU के 13 छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
मनुस्मृति की प्रति जलाने को लेकर 13 छात्रों की गिरफ्तारी
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर को मनुस्मृति की प्रति जलाने को लेकर 13 छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में आज शनिवार को शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल लोगों ने उनकी रिहाई की मांग की.
इस आक्रोश मार्च में बनारस के सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के अलावा जनसामान्य लोग शामिल थे. जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि छात्रों पर दर्ज FIR को तत्काल रद्द किया जाए. इस मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद होने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई.
बिना शर्त रिहाई की मांग
साथ ही सभी छात्रों को बिना शर्त तत्काल रिहा करने की मांग की गई. साथ ही इस बाबत पहले दिए गए ज्ञापन में क्या कार्यवाही की गई है, इसकी मांग की गई. मार्च के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.
ALSO READ : चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर लगे रोक, एनजीटी में याचिका
मार्च में मुख्य रूप से छेदीलाल निराला, एस पी राय, अनूप श्रमिक, राम जनम चौधरी राजेंद्र, प्रवाल कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, अफलातून, आर डी सिंह, राजकुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद मौर्या, संदीप कुमार, अशोक प्रजापति, मनीष शर्मा, सागर, शहजादी, शिवदास, विनय, चहेटू, मोहन और आकांक्षा आदि शामिल रहे. निर्दोष स्टूडेंट्स को रिहा करो, बाबा साहब आंबेडकर अमर रहे.
ALSO READ : Delhi VidhanSabha 2025: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी…
क्या है मामला…
बता दें कि 25 दिसंबर को बीएचयू में भगत सिंह छात्र मोर्चा की ओर से मनु स्मृति की प्रति जलाने का प्रयास किया गया था. इस दौरान विश्वाविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके बीच झडप हुई थी. काफी जद्दोजहद के बीच पुलिस ने 13 छात्रों को गिरफ्तार किया था.