नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के मुकाबले का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अभी तक बारिश ही हावी रही है. इसके चलते पहली पारी का मैच पूरा नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 51 रन ही बना सकी है और 4 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में खेल के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों को कुछ खास प्रदर्शन करना होगा.
भारत ने टाला फॉलोऑन…
बता दें कि भारत के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन, अब भारत ने फॉलोऑन का खतरा टाल लिया है. इसी के साथ चौथे दिन का खेल भी खत्म हो गया. बुमराह और आकाशदीप के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 39 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम अपने सिर पर मंडरा रहे फॉलोऑन के खतरे को टालने में कामयाब रही.
सरकार के लिए टेढ़ी खीर बन सकता है वन नेशन – वन इलेक्शन, समझें संसद में क्यों आसान नहीं राह ?…
फॉलोऑन के बाद आकाशदीप ने जड़ा छक्का…
आकाश दीप क्रीज पर रुकने के लिए नहीं जाने जाते. वह आते ही गेंद को उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन फॉलोऑन बचाने के लिए उन्होंने खुद को बांध कर रखा. जैसे ही टीम 246 रनों तक पहुंची, आकाश दीप के ऊपर से प्रेशर खत्म हो गया. उन्होंने कप्तान पैट कमिंस की गेंद को मिड विकेट पर छक्का मार दिया. आगे की गेंद सीधे दर्शकों के बीच में जाकर गिरी.