धर्म को समझना होगा…अधूरा ज्ञान अधर्म को जन्म देगाः मोहन भागवत

0

Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर धर्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म को समझना बहुत कठिन है. धर्म के नाम पर होने वाले उत्पीड़न और अत्याचार , ग़लतफ़हमी और धर्म की समझ की वजह से हुए. भागवत ने कहा कि धर्म अहम् है. ऐसे में इसके बारे में सही से सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म को समझना होगा…अधूरा ज्ञान अधर्म को जन्म देगा.

अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की और ले जाता है

महाराष्ट्र में रविवार को RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि धर्म एक बारे में अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर दुनिया पर जो भी उत्पीड़न और अत्याचार हो रहे हैं वे धर्म के बारे में गलतफहमी के कारण हुए हैं.

धर्म हमेशा से अस्तित्व में रहा…

मोहन भागवत ने कहा कि धर्म हमेशा से अस्तित्व में रहा है और सब कुछ इसी के हिसाब से काम करता है. इसी वजह से इसे सनातन कहा जाता है. धर्म सत्य का आधार है इसलिए धर्म की रक्षा करना बेहद जरूरी है. संप्रदाय कभी लड़ना नहीं सिखाता है. यह हमेशा समाज को इकठ्ठा करना और जोड़ना सिखाता है. इसके बिना कोई मार्ग नहीं चल सकता .

भागवत ने किया एकता का आह्वान…

मोहन भागवत ने हिन्दू सेवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए और ऐसा हुआ भी. उनके अनुसार यह हिंदुयों के आस्था का स्थल है. हालांकि उन्होंने लगातार नए मुद्दे उठाकर देश में विभाजन पैदा करने के खिलाफ लोगों को आगाह किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More