पत्रकार रंजीत पर हमला कराने वाले अभिनेता मोहन बाबू को बड़ा झटका, रद्द हुई जमानत याचिका

0

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मोहन बाबू को पत्रकार पर हमला करने के मामले में बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. टीवी9 भारतवर्ष के पत्रकार रंजीत पर हमले के मामले में मोहन बाबू ने हाई कोर्ट में लंच मोशन याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया.

पुलिस ने पत्रकार रंजीत पर जानलेवा हमले के आरोप में मोहन बाबू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. हालांकि, हमले के दो दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक मोहन बाबू को गिरफ्तार नहीं किया है. पत्रकार पर इस हमले के बाद से ही वह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि, इस हमले में रंजीत की जाइगोमैटिक हड्डी तीन जगह से टूट गई है. उन्हें चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता होगी और आंख-कान के बीच भी गंभीर चोटें आई हैं.

Also Read: कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री समेत 7 पर रंगदारी और धमकाने का मुकदमा दर्ज…

मोहन बाबू पर लगे ये आरोप

मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मोहन बाबू पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बताकर गाचीबोवली स्थित एक निजी अस्पताल में खुद को भर्ती करा लिया. वहां उन्हें जनरल फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट की निगरानी में रखा गया है. पुलिस पर अभिनेता के प्रति नरमी बरतने के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि हत्या के प्रयास जैसा गंभीर मामला दर्ज होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

पत्रकार रंजीत पर हुए इस हमले को लेकर जनता और मीडिया में गुस्सा है, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. इस हमले में घायल पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं, और डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी हालत गंभीर है. हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि पुलिस मामले में कब और क्या कार्रवाई करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More