2025 में होंगी इतनी छुट्टियां, सरकार ने जारी किया कलेंडर …
Holiday Calender 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2025 की सरकारी छुट्टियों का कलेंडर जारी कर दिया है.सरकार की लिस्ट के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को मंगलवार को हजरत अली जन्मदिवस पर छुट्टी होगी. वहीं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश है, लेकिन इस दिन रविवार है. 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा. होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को अवकाश रहेगा. 14 मार्च को भी होली का अवकाश रहेगा. 31 मार्च 2025 को ईद उल फितर को सोमवार की छुट्टी रहेगी.
सरकार ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
लिस्ट के मुताबिक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा. 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 जून को बक़रीद, 6 जुलाई को मोहर्रम, 9 अगस्त को रक्षा बंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद का अवकाश रहेगा.
अगले साल 1 अक्टूबर को दशहरा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयदशमी दोनों त्योहारों का अवकाश रहेगा. 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भैयादूज, 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे का अवकाश रहेगा. इस बार सिर्फ गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम का त्योहार ही रविवार को पड़ने वाला है. ज़्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर रहने वाली हैं .
रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां (वैकल्पिक)…
इसके अलावा, सरकार ने 34 रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी जारी की हैं. यह छुट्टियां वैकल्पिक होती हैं, यानी कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार इन छुट्टियों को चुन सकते हैं. इन छुट्टियों का चयन कर्मचारी अपने परिवार या अवसरों पर ले सकते हैं.
Also read: अतुल सुभाष केस: आरोपी चाचा को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत अर्जी हुई मंजूर…
गजेटेड छुट्टियां (अनिवार्य)…
गजेटेड छुट्टियां वो छुट्टियां हैं, जिन्हें सभी सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त होती है. इनमें प्रमुख राष्ट्रीय दिवस और धार्मिक त्योहार शामिल हैं. केंद्र सरकार ने 2025 में कुल 17 गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. इन छुट्टियों में कर्मचारियों को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलती और इन्हें सभी सरकारी दफ्तरों में समान रूप से लागू किया जाएगा.