बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, मूर्तियों को पेट्रोल डालकर जलाया…
बांग्लादेश के ढाका में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में एक और घटना में अराजकतत्वों ने बांग्लादेश के ढाका जिले स्थित इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर हमला किया. हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, जिससे मंदिर में रखी मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. यह हमला हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किया गया एक और कृत्य था, जिसके परिणामस्वरूप कोई भी घायल नहीं हुआ.
घटना की पुष्टि कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है. उन्होंने इस घटना से संबंधित तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि, मंदिर की छत को तोड़कर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई. इसके चलते मंदिर के अंदर रखी श्री श्री लक्ष्मी नारायण और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां पूरी तरह जल गईं. यह मंदिर ढाका के तुराग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राधारमण दास ने बताया कि, हमलावरों ने मंदिर के पीछे स्थित टिन की छत को उखाड़ा और उसके बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.
इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने एक्स पर लिखी ये बात
राधारमण दास ने एक पोस्ट में लिखा, ‘बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया. श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल गया. यह केंद्र ढाका में स्थित है.आज तड़के सुबह 2-3 बजे के बीच अराजक तत्वों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर को आग के हवाले कर दिया, जो हरि कृष्णा नमहट्टा संघ के अंतर्गत आता है. यह मंदिर ढाका जिले के धौर गांव में स्थित है और तुराग थाना क्षेत्र के तहत आता है.’
हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन मंदिर के सामान और मूर्तियों को भारी नुकसान हुआ है. यह घटना पिछले कुछ समय में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों की एक कड़ी है. इससे पहले, एक सप्ताह पहले भी बांग्लादेश के भैरब शहर में एक और इस्कॉन केंद्र पर हमला हुआ था. हमलावरों के एक समूह ने मंदिर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की थी.
Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ बढ रहा जनाक्रोश, वाराणसी में जुलूस निकालकर पीएम युनूस खान का पोस्टर फूंका
बीते लंबे समय से हो रही हिन्दूओं के खिलाफ हिंसा
हिन्दू मंदिर में हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि करीब एक सप्ताह पहले भैरब में एक इस्कॉन केंद्र को तोड़ा गया था. चश्मदीदों का कहना है कि, अराजक तत्वों के एक समूह ने मंदिर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की गयी थी. बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद लगातार हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की जा रही है. इसको लेकर हिन्दू संगठन लगातार विरोध कर रहे थे.