वाराणसी। काशी के विभिन्न क्षेत्रों समेत पूर्वांचल में बूंदाबादी प्रारंभ हो गई है. जिसके कारण मौसम धीरे-धीरे करवट लेने लगा है. ठंड पड़ने के साथ ही लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े भी दिखने लगे हैं. बूंदाबादी के बीच लोग बचते नजर आए. बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार शाम से ही बादत छाए हुए थे और आज शनिवार को धीमी बारिश प्रारंभ हो गई है. बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ा है. सुबह से बारिश के बादल और हवाओं के साथ गलन का असर दिखने लगा है.
सुबह से भी बादल छाए
सुबह से ही भगवान भास्कर के दर्शन न होने के कारण तेज ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं, अगर तेज बारिश हुई तो मौसम बदल जाएगें जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बारिश के कारण वाहन चालक और राहगीर भी परेशान हैं. नए साल के जश्न के साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बारिश होने के साथ ही ठंड बढ़ गई है जिसके कारण चाय की दुकानों पर भीड़भाड़ नजर आने लगी है.
मौसम विज्ञान ने क्या कहा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भू भौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहां कि 29 दिसम्बर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. ये सिलसिला नए साल के शुरुआती दिनों तक जारी रह सकता है. तापमान गिरने से ठंड भी बढ़ सकती है. जिससे लोगों को ठंड, कोहरा, बारिश और गलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.