Fire In California: अमेरिका में जहां एक तरफ बर्फ़बारी का कहर देखने को मिल रहा है वहीं कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. आग इतनी खतरनाक है कि यह अब लॉस एंजिल्स शहर तक पहुंच गई है. आग की बढ़ती लपटों से इस शहर में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस आग हादसे में अब तक करीब 1000 हजार से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं. आग बुझाने के सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. शहरवासियों को घर खाली कर जाने के लिए कहा गया है वहीं हॉलीवुड हस्तियां घर खाली कर जा चुकी हैं.
तेज हवाओं के चलते फ़ैल रही आग…
बता दें कि अमेरिका में कुछ दिन पूर्व तेज हवाओं के साथ बर्फ़बारी हुई थी जिसके बाद यहां पर लगातार तेज हवाएं चल रही हैं. इसके चलते कलिफोर्निआ के जंगलों में आग तेजी से फैलती जा रही है. इस घटना के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए शहर में पानी और फेमा में पैसा नहीं है. लॉस एंजिल्स के आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. कहा जा रहा ही कि तेज हवाएं आग को भड़का रही है जिससे लपटों को बुझाने में दिक्कत हो रही है.
लॉस एंजिल्स में काफी नुकसान…
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉस एंजिल्स को काफी नुकसान हुआ है. आग हादसे में 5000 करोड़ से ज्यादा के मकान जल गए हैं और हजारों लोगों को बचा लिया गया है. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि यहां से कुछ दूरी पर टीवी, सिनेमा और कुछ बड़ी हस्तियों के घर है. इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है.
ALSO READ : टेबल टेनिस की नई सनसनी बनी 15 साल की हंसिनी…
शेल्टर होम भी तैयार…
बता दें कि, आग हादसे के बाद सुरक्षित स्थान पर शेल्टर होम तैयार किये गए हैं और करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई है. राहत कार्य करने वाले लोग लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेज रहे हैं. स्थानीय स्कूल, कालेज और अस्पतालों को आपात शेल्टर होम तैयार किया गया है.
ALSO READ : आईआईटी (बीएचयू) बना आईसीएमआर सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र
राष्ट्रपति ने किया पोस्ट….
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित समुदायों को खाली करने के लिए 100,000 से अधिक लोगों से कहा गया है. कम से कम दो लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग घायल हैं. इनमें अग्निशामक भी शामिल हैं. इस आग में 2,227 एकड़ के भू भाग को जला दिया. हर्स्ट फायर कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो के उत्तर-पूर्व में फैल गया है.