ईश्वर देव मिश्र एकादश फाइनल में, खिताबी मुकाबला विद्या भास्कर एकादश से
वाराणसी: ईश्वर देव मिश्र एकादश ने गुरूवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 5 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही.
इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए गर्दे एकादश की टीम 19 ओवर में 87 रन पर आल आउट हो गयी. दीपक राय ने 11 रन बनाए. शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाए. अतिरिक्त रनों का योगदान 19 रनों का रहा. ईश्वर देव मिश्र एकादश की तरफ से रवि सिंह, अमित मिश्र ने दो-दो व इरफान व पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट लिया.
10.5 ओवर में हासिल किया विजय लक्ष्य
जवाब में खेलने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन आफ द मैच इरफान ने नाबाद 34, जमील अहमद ने नाबाद 19 रन बनाए. पहले ही ओवर में गर्दे एकादश के संतोष सिंह ने दो विकेट लेकर सनसनी फैला दी. अतिरिक्त रनों का योगदान 29 रनों का रहा. गर्दे एकादश की तरफ से संतोष सिंह ने दो व आशीष, अभिषेक और रबीश ने एक-एक विकेट लिया.
ALSO READ : ‘यूपी अभी 100% सुरक्षित नहीं, लेकिन… राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
हेमंत राय व धौनी सैनी अम्पायर तथा विपिन सर्राफ स्कोरर थे. इससे पहले ड्रीमलैंड होल्डिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन दीपक बहल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार की सुबह 10 बजे से विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच खेला जायेगा.