मेलबर्न टेस्ट से पहले पंत को झटका ! रोहित- विराट का भी बुरा हाल…

0

Sports: मेलबर्न टेस्ट से पहले ICC ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. ICC से द्वारा जारी रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाजों को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया में खेली  जा रही बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खास प्रदर्शन न कर पाने के चलते नुक्सान उठाना पड़ा है. इन बल्लेबाजों में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल शामिल है, चारों बल्लेबाजों को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है.

विराट- रोहित और गिल को नुकसान…

विराट कोहली को ब्रिसबेन टेस्ट में फ्लॉप होना काफी भारी पड़ा है. वो टॉप 20 से ही बाहर हो गए हैं. विराट के रेटिंग प्वाइंट 646 हो गए हैं. शुभमन गिल को भी ब्रिसबेन में फेल होना भारी पड़ा है और वो 4 स्थान गिरकर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा का तो और बुरा हाल है. ये खिलाड़ी टॉप 30 से ही बाहर हो गया है. रोहित शर्मा पांच स्थान गिरकर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं.

बांग्लादेश की हालत सभ्य समाज को दहलाने के लिए है काफीः शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

बुमराह ने बचाई लाज…

बता दें कि एक बार फिर भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने लाज बचाई है. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज नंबर 1 पोजिशन पर बरकरार है. बुमराह के रेटिंग प्वाइंट 904 हो गए हैं. वो भारत के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जो 900 रेटिंग प्वाइंट का आंकड़ा पार कर पाए हैं. बुमराह ने अगर मेलबर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तो वो भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

महाकुम्भ 2025: पर्यटन विभाग ने करवाया दुर्वासा आश्रम और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार …

कोहली शीर्ष 20 से बाहर…

गौरतलब है कि भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली खराब प्रदर्शन के चलते शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं और एक स्थान के नुकसान के साथ 21वें नंबर पर खिसक गए है. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More