Delhi VidhanSabha 2025: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने इस सूची में कुल 29 लोगों के नाम का एलान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. इसके साथ ही आप से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
AAP के सामने बीजेपी के प्रमुख चेहरे…
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सामने पार्टी के प्रमुख चेहरों को उतारा है. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा टिकट दिया है. वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी को फिर उम्मीदवार बनाया है.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: हठयोगियों की अनोखी साधना, कोई 9 तो कोई 11 साल से कर रहा तप…
इन प्रत्याशियों को भी मिला टिकट
इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा को टिकट दिया है. वहीं आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद को टिकट मिला है.
ALSO READ : चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर लगे रोक, एनजीटी में याचिका
दिल्ली में चुनाव कब होंगे?…
बता दें कि दिल्लीं विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्मन होने वाला है. ऐसे में इससे पहले दिल्लीं की नई सरकार के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अभी तक दिल्लीे विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. दिल्लीह चुनाव कब होंगे? इस सवाल का जवाब 15 जनवरी 2025 तक मिल सकता है.