ChatGPT की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर की मौत
ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी इंटरनेट को पहुंचा रही नुकसान: सुचिर बालाजी
सैन फ्रांसिस्को में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपेनएआई (openAI) के 26 वर्षीय पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी अपने फ्लैट में मृत पाए गए. सुचिर बालाजी ने हाल ही में openAI की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे. यह घटना 26 नवंबर की है लेकिन 14 दिसम्बर को लोगों के बीच आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार – सुचिर बालाजी बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे. अपने दोस्तों के कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे. जब सुचिर के दोस्त पता करने के लिए उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. उन्होंने इसकी जानकारी सैन फ्रांसिस्को के पुलिस को दी. जब पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो सुचिर बालाजी का मृत शरीर मिला. पुलिस जॉच करने के बाद आत्महत्या का संदेह जता रही है.
ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी इंटरनेट को पहुंचा रही नुकसान
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, बालाजी ने आरोप लगाया था कि ओपेनएआई की कार्यशैली इंटरनेट इकोसिस्टम और उन बिजनेस और लोगों के लिए हानिकारक है, जिनके डेटा का उपयोग कंपनी द्वारा बिना उनकी सहमति के किया जा रहा है. सुचिर बालाजी के आरोप के खिलाफ कई लेखकों, प्रोग्रामरों और पत्रकारों द्वारा ओपेनएआई के खिलाफ दायर किए गए मुकदमों के केंद्र में रहे हैं.
सुचिर बालाजी की मौत की खबर आने के बाद कई बड़ी शख्सियतों ने आश्चर्य व्यक्त किया है और इंटरनेट पर इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस खबर पर Hmmm के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की.