संसद के इतिहास का है ये काला दिनः शिवराज

0

बाबा साहब आंबेडकर को लेकर दिए गए गृहमंत्री के बयान का मुद्दा अब हंगामे का मोड़ ले चुका है. इस मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी हुए सारंगी की आंखों के पास चोट लगी है, वहीं मुकेश राजपूत को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है. इसके बाद से इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गयी है और बीजेपी विपक्ष को आड़े हाथ लेती नजर आ रही है.

पीएम मोदी ने लिया सांसदों का हालचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल सांसद प्रताप सारंगी तथा मुकेश राजपूत से बात कर उनका हालचाल जाना है. इसके अलावा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. इस बीच, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. यह शिकायत संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है.

Also Read: “आंबेडकर विवाद” पर केजरीवाल ने खेला सियासी दांव…

धक्का मुक्की पर बोले केंद्रीय मंत्री

संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता दोनों सांसदों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं. इस दौरान शिवराज सिंह राहुल गांधी पर आग बबूला होते नजर आए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस दिन को इतिहास का काला दिन बताया. कहा कि, “…प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया…उन्हें पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है…हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.”

संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं हैः किरेन रिजिजू

वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, “आज संसद के मुख्य द्वार पर भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था.राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है. संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है.राहुल गांधी ने भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया .राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका निंदा करता हूं. मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा ?…यह लोकतंत्र का मंदिर है…हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं…उनका इलाज चल रहा है…”

Also Read: वाराणसी: महाकुंभ के दौरान नहीं कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ को स्पर्श, मिलेगा झांकी दर्शन

धक्के के आरोप क्या बोले राहुल गांधी ?

बीजेपी सांसदों द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे…मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है…यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है…मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं…”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More