कपिल शर्मा को भारी पड़ा एटली का मजाक उड़ाना, यूजर्स ने लिया आड़े हाथ…

0

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा को अक्सर अपने ही मजाक की भारी कीमत चुकानी पड़ती है, जिसमें उन्हें यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ता है. कपिल शर्मा शो से इस तरह के कई सारे मामले सामने आते हैं जिसमें मजाक – मजाक में कपिल बहुत ज्यादा बोल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है उनके न्यू एपिसोड से जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मेकर एटली ने शिकरत की है, जिसमें कपिल एटली से उनके लुक्स को लेकर ऐसा सवाल करते है, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई है. हालांकि, विवाद बढने पर कपिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

कपिल ने एटली से पूछा आपत्तिजनक सवाल

आपको बता दे कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया शो में एटली अपनी नव निर्मित फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इसमें एटली के साथ फिल्म की पूरी स्टार कॉस्ट कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और वरुण धवन भी शामिल हुए थे. इस दौरान कपिल और एटली की बातचीत का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कपिल इनडायरेक्टली एटली के लुक को लेकर सवाल करते हैं. हालांकि, इस क्लिप में एटली उस सवाल का मतलब समझ गए कि बात कहते हुए आराम से उनको इसका जवाब देते हैं, लेकिन कपिल का सवाल यूजर्स को न केवल गंवारा लगा बल्कि उन्होंने इसके प्रति गुस्सा जाहिर किया है.

एटली से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने सवाल करते हुए कहा था कि आप एक बहुत बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गए हैं. खासतौर पर शाहरूख खान की जवान की रिलीज के बाद, लेकिन अगर ऐसा होता है कि जब आप किसी बड़े स्टार से पहली बार मिलने के लिए जाते हैं तो क्या वो पूछते हैं कि एटली कहां है ?

एटली ने कपिल को दिया करारा जवाब

शो में कपिल के सवाल का एटली ने बेहद खूबसूरती से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपका सवाल समझ गया हूं और मैं एआर मुरुगदास का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म को प्रोड्यूस किया. उन्होंने मुझसे एक स्क्रिप्ट के लिए पूछा था, लेकिन कभी यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या मैं इसके लायक हूं या नहीं. उन्हें मेरा नरेशन पसंद आया और उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मुझे लगता है कि, दुनिया को भी इसी चीज पर ध्यान देना चाहिए. लोगों को किसी के लुक्स से नहीं, बल्कि उनके टैलेंट और दिल से जज करना चाहिए.” एटली के इस जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभी उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं.

Also Read: नहीं रहे विश्वविख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन…

ट्रोलिंग के बाद कपिल ने दी ये प्रतिक्रिया

कपिल के शो के हालिया एपिसोड की इस क्लिप के वायरल होने के साथ ही लोगों ने कपिल के इस सवाल को लेकर उन्हें आड़ हाथ लिया और जमकर उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. इसमें कई सारे यूजर ने कपिल की जमकर क्लास लगाने के साथ काफी भला और बुरा भी कहा था. दूसरी ओर इस ट्रोलिंग के दौरान कपिल शर्मा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि, ”सर, क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में कब और कहां बात की ? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं, शुक्रिया.” साथ ही उन्होंने लिखा कि सभी देखें और खुद डिसाइड करें, किसी के ट्वीट को फॉलो न करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More