देश को तानाशाही की ओर ले जाएगा ONOE बिलः अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल पर करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया एक्स पर किए गए लंबे पोस्ट में अखिलेश यादव ने इसे संविधान के खिलाफ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह संविधान को खत्म करने का एक षडयंत्र है. यह ONOE बिल देश को तानाशाही की ओर ले जाएगा.
अखिलेश ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसका बहुत गहरा संबंध हमारे देश, प्रदेश, समाज, परिवार और हर एक व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य से है. इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
एक को बताया अलोकतांत्रिक…
अखिलेश ने कहा कि लोकतांत्रिक संदर्भों में ‘एक’ शब्द ही अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र बहुलता का पक्षधर होता है. ‘एक’ की भावना में दूसरे के लिए स्थान नहीं होता. इससे सामाजिक सहनशीलता का हनन होता है. व्यक्तिगत स्तर पर ‘एक’ का भाव अहंकार को जन्म देता है और सत्ता को तानाशाही बना देता है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ का फैसला सच्चे लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा. यह देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट करेगा. इससे क्षेत्रीय मुद्दों का महत्व खत्म हो जाएगा.
राज्य की अवधारणा पर चोट…
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश में जब राज्य बनाए गए तो ये माना गया कि यह एक तरह की भौगोलिक, भाषाई और उप सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के क्षेत्रों को ‘राज्य’ की एक इकाई के रूप में चिन्हित किया जाए. इसके पीछे की सोच ये थी कि ऐसे क्षेत्रों की समस्याएं और अपेक्षाएं एक सी होती हैं. इसीलिए इन्हें एक मानकर नीचे से ऊपर की ओर ग्राम, विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के स्तर तक जन प्रतिनिधि बनाए जाएं. इसके मूल में स्थानीय से लेकर क्षेत्रीय सरोकार सबसे ऊपर थे. ‘एक देश-एक चुनाव’ का विचार इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही पलटने का षड्यंत्र है.
Also read: राष्ट्रपति मुर्मू का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास…
ये संविधान खत्म करने का षड्यंत्र
अखिलेश ने कहा कि एक तरह से ये संविधान को खत्म करने का एक और षड्यंत्र भी है. इससे राज्यों का महत्व घटेगा और राज्यसभा का भी. कल को ये भाजपावाले राज्यसभा को भी भंग करने की मांग करेंगे.अपनी तानाशाही लाने के लिए नया नारा देंगे ‘एक देश-एक सभा’. सच्चाई ये है कि हमारे यहां राज्य को मूल मानते हुए ही ‘राज्यसभा’ की निरंतरता का सांविधानिक प्रावधान है.
Also read: बीएचयू के डॉक्टरों को सैल्यूचट, ट्यूमर का दर्द झेल रहे मासूम को दो घंटे की सर्जरी से मिली नई जिंदगी
ONOE एक जुमला…
अखिलेश यादव ने कहा कि एक देश-एक चुनाव एक जुमला है. ये जुमला भाजपा की दो विरोधाभासी बातों से बना है. इसमें कथनी-करनी का भेद है. भाजपा वाले एक तरफ ‘एक देश’ की बात तो करते हैं, पर देश की एकता को खंडित कर रहे हैं. बिना एकता के ‘एक देश’ कहना व्यर्थ है. दूसरी तरफ, ये जब ‘एक चुनाव’ की बात करते हैं तो उसमें भी विरोधाभास है.