वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक वरूणा और काशी जोन के कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. इन फेरबदल में अपर पुलिस आयुक्त (ADCP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के अधिकारियों की तैनाती शामिल है. कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि अन्य के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
आईपीएस सरवणन टी काशी जोन की नए ADCP
वरूणा जोन के एडीसीपी सरवणन टी को काशी जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं, काशी जोन की एडीसीपी नीतू कादयान को वरूणा जोन की जिम्मेदारी दी गई है. यह बदलाव दोनों जोन में बेहतर प्रशासन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया गया है.
ALSO READ: BHU के 13 छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
ईशान सोनी को भेलूपुर सर्किल की जिम्मेदारी
आईपीएस ईशान सोनी को एसीपी कोतवाली से हटाकर भेलूपुर सर्किल का चार्ज सौंपा गया है. बीएचयू परिसर के कारण भेलूपुर क्षेत्र को बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे पहले इस क्षेत्र की कमान एसीपी धनन्जय मिश्रा संभाल रहे थे. वहीं धनन्जय मिश्रा को दशाश्वमेध सर्किल की कमान सौंपी गई है. इस सर्किल में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल आते हैं.
यह क्षेत्र पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हमेशा व्यस्त और संवेदनशील रहता है. धनंजय मिश्रा के तबादले के बाद लंका थाने में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया. एसीपी धनंजय मिश्रा की इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर विदाई की.
ALSO READ : मंत्री को सीएम योगी ने दी नसीहत, कहा- किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें…
शिवाकांत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अरविंद कुमार एक ईमानदार अधिकारी ही नहीं, बल्कि एक सुलझे हुए व्यक्ति भी हैं. उनके कार्यकाल में हमारे थाना और चौकी ने कई सराहनीय कार्य किए. उन्होंने अपने से छोटे पुलिसकर्मियों को भी सम्मान और इज्जत दी और हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया. उनके योगदान को पुलिस प्रशासन आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा. उनेहोंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी थाना के दरोगाओं और सिपाहियों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
ALSO READ: चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर लगे रोक, एनजीटी में याचिका
अन्य अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारियां
प्रज्ञा पाठक को दशाश्वमेध से हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया गया है. सोमवीर सिंह को एसीपी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वे जलपुलिस और पर्यटक पुलिस की देखरेख करेंगे. नितिन तनेजा को काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा का एसीपी बनाए रखा गया है. हालांकि, उनसे पुलिस कमिश्नर कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने इन तबादलों के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है.