वाराणसी: कैंसर अस्पताल के बाहर कार का शीशा तोड़कर बैग व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के सामने चोरों ने दिनदहाड़े हाथ की सफाई की. बेखौफ चोरों ने अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया. बैग में लगभग 10,000 नकद, एक मोबाइल फोन और कई जरूरी दस्तातवेज मौजूद थे.
गोंडा के हैं भुक्तभोगी
गोंडा जिले के रहने वाले भुक्तभोगी धर्मेंद्र मोहन पांडे ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए कैंसर अस्पताल आए थे. उनकी पत्नी नीलम पांडे भी उनके साथ थीं. कार का ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर उनकी पत्नी को रिसीव करने अस्पताल के अंदर चला गया था. इसी दौरान चोरों ने कार का शीशा तोड़कर बैग चुरा लिया. बैग में रेडमी मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 है, और नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे.
Also Read: वाराणसी का मंदिर विवाद–महिलाओं ने किया शंखनाद, गूंजा हर हर महादेव, बढ़ी हलचल
पुलिस कर रही जांच
इस बीच ड्राइवर कार के पास पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई. घटना की सूचना मिलते ही धर्मेंद्र मोहन पांडे ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चोरों का पता लगाने में जुटी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है.