अब हारेगा कैंसर ! रूस ने तैयार की वैक्सीन….

0

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई में दुनिया को एक नई उम्मीद मिली है. रूस ने कैंसर के लिए mRNA वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इस क्रांतिकारी वैक्सीन को मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. यह जानकारी रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर आंद्रे कप्रीन ने दी.

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने बताया कि, वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल्स के दौरान यह ट्यूमर के विकास और कैंसर के फैलाव (मेटास्टेसिस) को रोकने में प्रभावी साबित हुई है.

AI से पर्सनलाइज्ड वैक्सीन बनने में तेजी

गिन्ट्सबर्ग के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पर्सनलाइज्ड कैंसर वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया को बेहद तेज और सरल बनाया जा सकेगा. पहले जहां यह प्रक्रिया लंबी और जटिल होती थी, अब AI और न्यूरल नेटवर्क कंप्यूटिंग की मदद से इसे केवल 30 मिनट से 1 घंटे के भीतर पूरा किया जा सकेगा.

कैंसर वैक्सीन का महत्व

कैंसर के इलाज में वैक्सीन इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने में मदद करती है. थेरेप्यूटिक कैंसर वैक्सीन ट्यूमर सेल्स के प्रोटीन या एंटीजन को टारगेट करती है, जिससे शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा प्रणाली उन्हें खत्म कर सकती है. वहीं, प्रिवेंटिव वैक्सीन, जैसे HPV वैक्सीन, वायरस से जुड़े कैंसर को रोकने में मदद करती है. रूस की यह पहल कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और आने वाले समय में यह इलाज को नई दिशा दे सकती है.

रूस समेत अन्य देशों में भी टीका विकसित करने की होड़

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में रूस ने एक mRNA वैक्सीन विकसित करने का ऐलान किया है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान रेडियोलॉजिकल केंद्र और गामालेया राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने इस घोषणा की पुष्टि की है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह टीका किस प्रकार के कैंसर का इलाज करेगा, इसकी प्रभावशीलता कितनी है या इसका नाम क्या होगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि, कैंसर को लक्षित करने वाले टीके का विकास संभव है. इसी दिशा में अन्य देश भी तेजी से काम कर रहे हैं.

Also Read: सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के पास अपार दौलत, खुला राज…

बाजार में पहले से कैंसर टीके मौजूद

यू.के. सरकार ने 2023 में जर्मन बायोटेक कंपनी के साथ व्यक्तिगत कैंसर उपचार विकसित करने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा, फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं. वर्तमान में बाजार में कुछ टीके पहले से उपलब्ध हैं, जो कैंसर को रोकने में सहायक हैं. इनमें से एक ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के खिलाफ टीका है, जो सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद करता है. कैंसर के इलाज और रोकथाम में टीके एक नई उम्मीद की तरह उभरे हैं. रूस और अन्य देशों द्वारा इन प्रयासों से इस घातक बीमारी से लड़ाई को एक नई दिशा मिल सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More