हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार होंगे BSP के गुड्डू जमाली …

सपा गुडडू जमाली को विधान परिषद भेज सकती है

0

लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election)से पहले पहले राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha ) में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है .ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश के लिए चुनौती बनी हुई है. इसी बीच खबर है कि सपा पूर्वांचल में बसपा सुप्रीमो मायावती (MAYAWATI)  को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक BSP के विेधायक रहे गुडडू जमाली ( GUDDU JAMALI) आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

आजमगढ़ की सीट जीतना तय

आपको बता दें कि आजमगढ़ से बसपा नेता गुड्डू जमाली आज सपा में शामिल हो सकते हैं. गुड्डू जमाली पहले बसपा के टिकट पर आजमगढ़ (AZAMGARH) की मुबारकपुर विधानसभा सीट से 2012 और 2017 में चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं जमाली ने बसपा के टिकट पर 2014 लोकसभा और 2022 में आजमगढ़ सीट पर बसपा के टिकट पर उपचुनाव भी लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें 2 लाख 66 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. माना जाता है कि आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के धर्मेंद्र यादव के हार का मुख्य कारण गुड्डू जमाली ही रहे. इस लिहाज से जमाली के साथ आने से आजमगढ़ में सपा की जीत तय मानी जा सकती है.

सभी दलों की निगाह BSP पर

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में दलित वोट बैंक पर सभी दलों की निगाहें है. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल बसपा ने नेताओंको टिकट का लालच देकर अपने पाले में लेन की कोशिश कर रहे हैं. बसपा के कई सांसदों का बीजेपी, सपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी हो चुकी है.

नाराज हुई मायावती

चुनाव से पहले पार्टी में उठे बगावती सुर उठाने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया “X ” पर एक पोस्ट लिया जिसमे उन्होंने लिखा कि- ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वयं अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.

Horoscope 28 February 2024: मिथुन, कन्या और सिंह राशि को मिलेगा बुधादित्य योग का लाभ

सपा का गढ़ है आजमगढ़…

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा कोई -कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सपा अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है, लेकिन 2022 के उपचुनाव में यहां से धर्मेंद्र यादव को बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हरा दिया था. धर्मेंद्र यादव की हार के पीछे बसपा के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का बड़ा रोल था. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सपा उन्हें विधान परिषद भेज सकती है. अगर ऐसा होता है तो आजमगढ़ सीट पर सपा की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More