घोषित पद्म पुरस्कारों में यूपी की 12 हस्तियां

पहली महिला महावत पार्वती बरुआ

0

नई दिल्ली: भारत आज अपनी आज़ादी का 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया था जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति वैकैया नायडू समेत अपने जमाने की मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को पद्म विभूषण का नाम शामिल किया गया था. वहीं फ़िल्मी दुनिया की सूची से फेमस बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी पद्म भूषण अवार्ड दिया जाएगा. दूसरी ओर खेल जगत से फेमस टेनिस खिलाड़ी रोहित बोपन्ना को पद्मश्री दिया गया है. जबकि भारत की पहली महिला महावत पार्वती बरुआ को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा.

जानें क्यों दिए जाते हैं पद्म पुरस्कार-

आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाता है. ये तीनों पुरस्कार कला, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य ,समाज सेवा, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं.

सम्मान पाने में 30 महिलाएं शामिल-

इस साल पद्म पुरस्कार विजेताओं में 30 महिलाएं शामिल हैं. इनमें 9 हस्तियां ऐसी हैं जिन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया है. जबकि 23 जनवरी को सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

पद्म विभूषण पाने वालों की सूची-

श्रीमती विजया माला बाली कला तमिलनाडु
श्री कोनिदेला चिरंजीवी कला आंध्र प्रदेश
श्री एम. वेंकैया नायडू सार्वजनिक कार्य आंध्र प्रदेश
श्री बंधेश्वर पाठक सामाजिक कार्य बिहार
श्रीमती पद्मा सुब्रमण्यम कला तमिलनाडु

पद्मश्री पाने वालों के नाम

पद्म श्री पाने वालों में पहली महिला हाथी महावत पारबती बरुआ, आदिवासी पर्यावरणविद् चामी मुर्मू, सर्जन प्रेमा धनराज और मूर्तिकार सनातन रुद्र पाल शामिल हैं.

Divorce: ऐश से तलाक की खबरों पर अभिषेक ने लगाई मोहर … !

उत्तर प्रदेश की ये विभूतियां ‘पद्म श्री’ सम्मान से हुईं सम्मानित

‘पद्मश्री’ सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की 12 विभूतियों के नाम घोषित किए गए हैं. इन विभूतियों ने कला, साहित्य, विज्ञान, स्वास्थ्य तथा खेल के क्षेत्रों में अपने असाधारण और उत्कृष्ट योगदानों से विश्व में भारत को गौरवभूषित किया है.
खास बात यह है कि इस पुरस्कार के लिए राजधानी लखनऊ स्थित SGPGI के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन का नाम भी है.

प्रदेश से इन्हें मिलेगा सम्मान-

कला क्षेत्र– खलील अहमद, नसरीन बानो, सुरेंद्र मोहन मिश्रा, गोदावरी सिंह, उर्मिला श्रीवास्तव और
बाबूराम यादव.

साइंस एंड इंजीनियरिंग– राम चेत चौधरी

मेडिकल- डॉ.आरके धीमान, राधेश्याम पारीक

साहित्य– राजाराम जैन

खेल– गौरव खन्ना

लिटरेचर– नवजीवन रस्तोगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More