भाजपा सांसद बदल सकते हैं पाला, करेंगे साइकिल की सवारी

भदोही से चर्चा है कि जल्द ही सांसद पाला बदल सकते

0

भदोही: लोकसभा चुनाव अब अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है. बहुत से नेता अपने पुराने दल को छोड़कर नए रथ पर सवार हो रहे है. यह हाल किसी एक प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. यूपी के भदोही से चर्चा है कि जल्द ही यहाँ के सांसद जल्द ही पाला बदल सकते हैं.

पूर्वांचल में 1 जून को मतदान…

बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में 1 जून को मतदान है. जिसको लेकर अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. यह प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी. इसी बीच खबर आ रही है कि भदोही से सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद सपा में शामिल हो सकते है. इतना ही नहीं उम्मीद यह भी है कि रमेश मिर्ज़ापुर से केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सपा के प्रत्याशी भी हो सकते हैं.

BJP से डॉ. विनोद बिंद को मौका…

बता दें कि डॉ. रमेश बिंद 2019 लोकसभा से पहले BJP में शामिल हो गए थे और BJP ने उन्हें भदोही से उम्मीदवार बनाया था. जहाँ BJP के उम्मीदवार ने पहली बार BSP के रंगनाथ मिश्रा को हराकर सांसद बने थे, लेकिन इस बार BJP ने रमेश का टिकट काटकर उनके स्थान पर डॉ. विनोद बिंद को मौका दिया है. डॉ. विनोद बिंद मंझवा से 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं. यह मिर्ज़ापुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में निषाद पार्टी से विधायक हैं.

सपा प्रत्याशी को नामांकन से रोक…

बता दें कि भदोही लोकसभा सीट को इस बार सपा- कांग्रेस गठबंधन TMC को दी है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता कलमपति त्रिपाठी के पोते ललितेश पति त्रिपाठी को ममता ने उम्मीदवार बनाया है. वहीँ, सपा ने मिर्ज़ापुर से राजेंद्र बिंद को प्रत्याशी बनाया है . कहा जा रहा है कि राजेंद्र आज अपना नामांकन करने वाले थे लेकिन पार्टी ने उन्हें नामांकन करने से रोक दिया है. इसके बाद राजेंद्र ने रमेश पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया है.

सावधान ! चारधाम यात्रा में हेलीसुविधा के नाम पर साइबर अपराधी दे रहे ठगी को अंजाम…

पूर्वांचल में बिंद का प्रभाव…

बता दें कि पूर्वांचल में बिंद का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने बिंद समाज के आने वाली संगीता बलवंत को राज्यसभा का सदस्य बनाया है. इससे पहले वह गाज़ीपुर की सदर सीट से विधायक थीं. कहा जा रहा है कि रमेश बिंद के सपा में शामिल होने से पार्टी को फायदा मिल सकता है वहीँ भाजपा को बड़ा झटका मिल सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More