वंदे भारत ने एक साल में पृथ्वी का लगाया 310 चक्कर

सात मई को वार्षिक आंकलन की आई रिपोर्ट, अप-डाउन मिलाकर तय हुई इतनी दूरी

0

वंदे भारत ट्रेनों ने एक साल में पृथ्वी के 310 चक्कर लगाने के बराबर दूरी तय की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में वंदे भारत ट्रेनों द्वारा तय की गई दूरी यानी अप-डाउन मूवमेंट का आकलन पृथ्वी का लगभग 310 चक्कर लगाने के बराबर है. रेल यात्रियों के बीच वंदे भारत की लोकप्रियता को देखते हुए अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें भी शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. बहुत जल्द ही यह जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

Also Read : भारतीय चुनाव में अमेरिका की दखल देने की कोशिश, रूस की तरफ से आया चौंकाने वाला बयान

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने जानकारी साझा करते हुए अवगत कराया कि भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे छोटी दूरी, लंबी दूरी, आरक्षित, अनारक्षित आदि का संचालन करके आबादी के सभी वर्गों को किफायती परिवहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में देश भर में वंदे भारत ट्रेनों की 102 सेवाएं संचालित की जाती हैं. वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 31 मार्च 2024 तक 2 करोड़ 15 लाख से अधिक लोग इससे यात्रा कर चुके हैं. 07 मई 2024 को वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 98 प्रतिशत थी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7 मई तक औसत ऑक्यूपेंसी 103 प्रतिशत होने के साथ वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान वंदे भारत ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी 96 प्रतिशत से अधिक रही.

हवाई यात्रा का एहसास कराती है यह सेमी हाईस्पीनड ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान कर रही है. यही वजह है कि लोग वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करना पसंद करते हैं. एक तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन गई है. देश भर के कुल 284 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा से जुड़ चुके हैं. भविष्य में यह संख्या बढ़ती रहेगी. रेलवे नेटवर्क के 100 रूटों पर कुल 102 वंदे भारत ट्रेनें सेवाएं दे रही हैं.

वंदे भारत को खास बनाने वाली खूबियां

वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वाई-फाई सेवा और आरामदायक सीटें लगी हैं. एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है. सभी कोच में गर्म खाना और कोल्ड ड्रिंक्स परोसने के लिए पेंट्री की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, स्पीड, सुरक्षा और आराम इस ट्रेन की पहचान हैं. कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रीजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम लगाया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच साउंड प्रूफ हैं. इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में हवा को शुद्ध करने के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More