Summer Fashion: भीषण गर्मी में सिर्फ सफेद ही नहीं इन कलर को भी करें ट्रॉई, रखेंगे कूल…

Summer Fashion: भीषण गर्मी में सिर्फ सफेद ही नहीं इन कलर को भी करें ट्रॉई, रखेंगे कूल...

Summer Fashion: गर्मी के मौसम के साथ ही सिर्फ गर्मी ही समस्या कहां होती है, गर्मी के साथ बीमारियां, इंफेक्शन और फैशन इशू आदि आते हैं. रोजाना ऑफिस जाने वाले गर्मी में फैशन इशूज का काफी सामना करते हैं. ऐसे में लोग ज्यादातर सफेद रंग के कपड़ो को ही पहनते हैं ताकि, उन्हें गर्मी भी न लगे और वे कंफर्टेबल भी फील कर सकें. लेकिन सफेद रंग काफी पहने से एक समय पर यह बोरिंग लगने लगता है. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं गर्मी में पहने जाने वाले कुछ ऐसे ही रंग जो आपको गर्मी से बचाने के साथ ही काफी अच्छा लुक भी देंगे तो, आइए जानते है कौन से हैं वो कलर्स…

सफेद के अलावा गर्मी में ट्रॉई करें ये कलर्स

बरगंडी


यह रंग गहरा, खूबसूरत है और हर तरह की त्वचा पर जंचेगा. यह अक्सर गहरे लाल, भूरे या बैंगनी रंगों का एक मिश्रण कहलाता है, लेकिन बरगंडी में बैंगनी रंग अधिक होता है. ये कलर ऑफिस के अनुकूल होगा. यह रंग बहुमुखी प्रतिभा और सुंदरता के लिए जाना जाता है. इसे सफेद और हल्के भूरे रंगों का मिश्रण कहते हैं और कभी-कभी पीले या हल्के भूरे रंग के साथ भी जोड़ा जाता है. साथ ही बरगंडी को शांत और आरामदायक रंग माना जाता है, इस रंग के कपड़े को कार्यालय में पहनना सबसे अच्छा है.

हल्का नीला


हल्का नीला जिसे आम बोलचाल में लोग आसमानी रंग भी कहते हैं, वह शांत और स्टेबिलिटी का प्रतीक होता है. इसके साथ ही तन और मन को भी ठंडा रखने का काम करता है. ऑफिस हो या वकेशन या फिर नॉर्मल आउटिंग ये कलर हर मौके पर हिट एंड फिट साबित होता है.

टेराकोटा रंग

टेरोकोटा रंग मिट्टी का मिला जुला रंग होता है, यह भूरे और लाल रंग को मिलाकर बनता है. यह काफी क्लासिक कलर होता है और गर्मी के लिए काफी अच्छा साबित होता है. साथ ही लगभग हर मौके पर जंचता है.

Also Read: Summer Safety Tips: भीषण गर्मी में लू से बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स….

मस्टर्ड कलर


यह भूरा और पीला रंग को मिलाकर बनता है. मस्टर्ड कलर को क्रिएटिविटी, एनर्जी और हैप्पीनेस का प्रतीक माना जाता है. इस कलर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी भी रंग की त्वचा पर काम करेगा. यदि आप ऑफिस, पार्टी या कार्यस्थल पर हैं, तो इस कलर को बिंदास से प्रयोग कर सकते हैं.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature