कैंसर की जंग हारे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी…

0

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 72 वर्ष की आयु में कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार गए. वे एक लम्बे समय से कैसर की जंग लड़ रहे थे, लेकिन कल देर शाम उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशील मोदी बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते थे. उनके निधन की जानकारी मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से दी है. इस पोस्ट में संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होने लिखा है कि, ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.’

कैंसर की खुद दी थी सूचना

आपकों बता दें कि, बीते छह महीने पूर्व सुशील मोदी को कैंसर का पता चला था, जिसके बाद 3 अप्रैल को उन्होंने एक एक्स पोस्ट में खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनके निधन की सूचना दी है. सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना, बिहार में हुआ था. उनके पिता का नाम था मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था. उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी ईसाई हैं और एक प्रोफेसर हैं. उनके दो बेटे हैं: उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांक्षु.

तीन दशक तक रहे सक्रिय राजनीति का हिस्सा

सुशील कुमार मोदी ने पटना साइंस कॉलेज से बॉटनी में डिग्री प्राप्त करके, साल 1990 में वह पहली बार बिहार विधानसभा में विधायक चुने गए. इसके बाद साल 1995 और 2000 में विधायक चुने गए. वह तीन बार लगातार विधायक रहे. सुशील कुमार मोदी का राजनीतिक करियर तीन दशक तक रहा. वह इस दौरान विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद भी थे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री भी रहे. वह बिहार के डिप्टी सीएम दो बार रहे. साल 2005 से 2013 तक पहली बार और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम रहे.

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक्स पर लिखा है कि, ”पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!.”

Also Read: Varanasi: काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर आज पीएम मोदी करेंगे नामांकन

गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुशील मोदी के निधन की सूचना मिलने पर शोक व्यक्त किया. एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति’

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More