गंगा घाट पर ड्रोन शो में दिखी काशी की विकास गाथा

गंगा आरती के बाद शुरू हुआ शो तो आसमान में उड़ने लगे ड्रोन

0

दशाश्ववमेध घाट पर भाजपा के अनूठे प्रोग्राम से बनारस की गुरुवार की शाम एतिहासिक बन गई. मौका था ड्रोन शो का. कुछ पल के लिए पर्यटक जहां थे वहीं के होकर हो गए. अतभुत नजारा था. एक हजार ड्रोन के संयोजन ने काशी के विकास की गाथा सभी के समक्ष पेश कर दी. गंगा आरती की आध्यात्मिक शांति के बाद घाट किनारे आसमान में ड्रोन उड़ने लगे. उनके बेहतरीन आपसी तालमेल ने श्रीकाशी विश्विनाथ धाम, नमो घाट के साथ ही गंगा की लहरों पर तैरते क्रूज का उल्लेेख कर दिया.

Also Read: चेन स्नैचिंग नही, छेड़खानी के विरोध पर मारी गई थी राजेश को गोली

गंगा घाट पर इस 15 मिनट के कार्यक्रम ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. यह आयोजन 12 मई तक हर शाम को होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को दो दिनी प्रवास पर आ रहे हैं. पहले दिन यानी 13 मई की शाम उनका रोड शो होगा तो 14 मई को सुबह वह नामांकन करेंगे. उनके रोड शो को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा की ओर से ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. पीएम के नामांकन से पहले गुरुवार को वाराणसी के गंगा घाट पर पहली बार भाजपा की ओर से अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के तुरंत बाद हजारों की भीड़ को दिखाने के लिए इस ड्रोन शो के जरिए काशी के विकास को आसमान में उतारने की कोशिश की गई. हजारों की संख्या में ड्रोन के जरिए लाइटों के अद्भुत स्वरूप को दर्शाते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट, गंगा विलास क्रूज़ और बीजेपी के चुनाव चिन्ह के साथ अबकी बार मोदी सरकार का नारा भी आसमान में दिखाई दिया. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 10 साल में करीब 50 बार काशी आ चुके हैं. वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो पांच किलोमीटर का होना है जो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से प्रारंभ होकर बासंफाटक स्थित श्रीकाशी विश्वानाथ धाम तक चलेगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे. अगले दिन काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में मत्था टेकने के बाद नामांकन के लिए प्रस्थातन करेंगे.

ड्रोन शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

दशाश्वमेध घाट पर आयोजित ड्रोन शो में मोदी-मोदी के नारे लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही पर्यटकों ने भी पीएम मोदी के कार्यों को देखा और सराहा भी. आमंत्रित लोगों के लिए बैठने की सुविधा थी. बहुत से लोगो ने गंगा की लहरों पर नावों व क्रूज से शो का आनंद उठाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More