UP 5th Phase Voting: लखनऊ में वोट डालने वाली पहली राजनेता बनीं मायावती

यूपी की जनता से की ये अपील...

0

UP 5th Phase Voting: बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज लखनऊ में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी की जनता से अधिक से अधिक मतदान और सभी राजनीतिक दलों से जनकल्याण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है. वहीं, आकाश आनंद ने राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाए जाने के मुद्दे पर भी बयान देते हुए मायावती ने कहा कि, वह एक्स पर इस बारे में बता चुकी हैं और अब इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं. मायावती लखनऊ में वोट डालने वाली पहली महिला राजनीतिक नेता थीं, सुबह सात बजे वे पोलिंग बूथ पर पहुंची और मतदान किया.

पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है, जिनमें मोहनलालगंज (संसदीय क्षेत्र), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (संसदीय क्षेत्र), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (संसदीय क्षेत्र), बाराबंकी (संसदीय क्षेत्र), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा. आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में 14 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. जिसमें 2.71 करोड़ मतदाता 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. 144 में 13 महिला उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 17,128 मतदान केंद्रों में 28,688 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे.

मायावती ने यूपी की जनता से की ये अपील

लखनऊ की पहली महिला राजनेता बनने के साथ ही मायावती ने यूपी की जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि, “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए…”

Also Read: UP LokSabha Election 2024: राजधानी लखनऊ समेत 21 जिलों में वोटिंग आज …  

इन लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा, लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भी मतदान किया जाएगा. मतदान की आवश्यक तैयारी पूरी हो चुकी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने हर मतदान केंद्र पर पेयजल, धूप से बचाव, अनवरत बिजली आपूर्ति और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक चलेगा. जो भी मतदाता शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में रहेंगे, वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More