हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत ….

पीएम मोदी ने जताया शोक...

0

ईरान के लिए सोमवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आयी है, जिसमें हेलिकॉप्टर क्रैश होने से ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गयी है. इसके साथ ही समाचार एजेंसी रॉयटर्स को ईरानी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि, दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के स्थान का पता लगाने के साथ ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री की भी बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में मौत होने की खबर है .

राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. अधिकारी ने रॉयटर्स को जानकारी दी ‘दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया…दुर्भाग्य से इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है.’

पूर्वी अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल ने पूरी रात बर्फीले तूफान के बीच संघर्ष किया. सोमवार की सुबह बचाव टीम घटनास्थल तक पहुंच सकी. खराब मौसम के कारण बचाव टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में लगभग 17 घंटे लग गए. इस दौरान ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख पिरहोसैन कोलिवांड ने वहां की राज्य मीडिया को बताया, ‘हम क्रैश साइट पर पहुंच गए हैं, मलबा देखकर कह सकते हैं और किसी के बचने की उम्मीद नहीं है.

इस वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही इस दुर्घटना का असली कारण पता चल सकता है. ईरानी मीडिया ने बताया कि, दुर्घटना की पहली वजह खराब मौसम है, साथ ही बताया जा रहा है कि, खराब मौसम कि वजह से हेलिकॉप्टर की “हार्ड लैंडिंग” हुई. वही तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घने कोहरे में हादसा हुआ है, दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में जोल्फा, अजरबैजान की सीमा पर हुई है. सुंगुन नामक तांबे की खदान के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के जोल्फा और वरजकान बीच में बसा हुआ है.

2021 में चुने गए थे राष्ट्रपति

बता दें कि, साल 2021 में 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी को ईरान का राष्ट्रपति चुना गया था. पदभार संभालने के बाद उन्होंने नैतिकता कानूनों को कड़ा करने का आदेश दिया. सुरक्षा बलों ने उनके कार्यकाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई की थी, साथ ही विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों के साथ परमाणु वार्ता के दौरान, उन्होंने ईरान को परमाणु संपन्न देश बनाने का प्रयास किया. ईरान की राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि, ”रायसी अमेरिका निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे.”

Also Read: LokSabha Election 2024: पांचवे चरण का मतदान आज, 8 राज्यों की 49 सीटों पर हो रही वोटिंग….

पीएम मोदी ने जताया शोक

इसके साथ ही ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की है. इसको लेकर उन्होने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, ”इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.”

 

 

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More