मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कारोबारी ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी

बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबारी था साजिद अली, परिवार में था विवाद

0

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा से संकुलधारा पोखरा जानेवाले मार्ग के पास कंकड़हवावीर बाबा स्थित मस्जिद में गुरूवार की दोपहर नमाज पढ़ने के बाद खुद को पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम साजिद अली (50) है. उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी थी. मस्जिद में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद नमाजियों और आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया. लोगों ने देखा कि लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है और उसकी पिस्टल पास में थी. सूचना पर भेलूपुर इंस्पेक्टर, डीसीपी काशी जोन और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे.

Also Read: पोखरे में नहा रहीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, मझली की बच गई जान

जानकारी के अनुसार साजिद अली सोनारपुरा मोहल्ले के निवासी थे. वह कंकड़हवा वीर बाबा स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे. अक्सर वह यहीं नमाज पढ़ने आते रहे. बताया जाता है कि साजिद ने बाकायदा नमाज पढ़ी. इसके बाद अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और सिर में गोली मार दी.

परिवार में विवाद से तनाव में रहते थे साजिद

मस्जिद में गोली चली तो लोगों का ध्यान उस ओर गया. देखा तो लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति की लाश जमीन पर पड़ी है. इससे अफरातफरी मच गई. कुछ नमाजी उन्हें पहचानते थे. इसलिए पुलिस के साथ ही उनके परिजनों और परिचितों को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार साजिद का अपने परिवार के लोगों से मनमुटाव चल रहा था. इसलिए साजिद खुद किराये के आवास में रहते थे. साजिद बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी बताए गए हैं. हालांकि मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. अधिकारियों ने परिवारवालों से पूछताछ की है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के दौरान लाइसेंसी असलहों को जमा कराने की प्रशासन की ओर से सूचना जारी हुई थी. लेकिन साजिद का पिस्टल अभी तक जमा नही कराया जा सका था और वह लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूम रहा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More