सीटी में आई खराबी के चलते 800 घरों में बिजली पानी के लाले
सीटी में आई खराबी के चलते 800 घरों में बिजली पानी के लाले
वाराणसी – सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र में लगी सीटी में आयी खराबी के चलते शुक्रवार को लगभग 800 घरों में बिजली पानी की किल्लत हो गयी. इस खराबी के चलते लगभग 4 ट्रांस्फार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप रही, जिसके कारण लोग काफी परेशान रहे. सुबह 10 बजे कटी बिजली दोपहर 3 बजे के बाद आयी. घंटो बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गए. अर्दली बाजार के एसडीओ (SDO) के मुताबिक़ शटडाउन वापस लेने के बाद भी लाइन होल्ड नहीं कर पा रही थी जिसके कारण कई घंटों तक बिजली कटी रही. बाद में खराबी दूर होने पर आपूर्ति फिर से चालु कर दी गयी.
लाइन हो गयी थी ट्रिप
एक जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे 132 केवी कैंट उपकेंद्र से बिजली ट्रिप कर गयी थी. थोड़ी देर के बाद जब सप्लाई शुरू हुयी तो सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र को छोड़ कर बाकी सारे उपकेंद्रों की लाइट होल्ड हो गयी. सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र की बिजली चालु नहीं होने से पेट्रोलिंग के लिए दोबारा 132 केवी कैंट उपकेंद्र से जैसे ही ब्रेकडाउन लिया गया वैसे ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन एक्सईएन (XEN) और सहायक अभियंता मीटर भी तत्काल मौके पर पहुंच गए.
Also Read: दुनिया में इको फ्रेंडली हुआ अंतिम संस्कार का तरीका, जानें कैसे ?
उपभोक्ताओं का विभाग पर आरोप
सर्किट खोल कर गड़बड़ी खोजी जा रही थी. उस दौरान लगभग 80 प्रतिशत लाइन चालु कर दी गयी थी लेकिन पुलिस लाइन फीडर से जुड़े 5 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए थे. जांच हुयी तो पता चला कि सीटी में खराबी आ गयी है, जिसके बाद मीटर विभाग के अभियंता ने इस खराबी को ठीक करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे. बाद में ठेका देने वाली एजेंसियों के इंजीनियर को बुलाया गया तब जाकर फाल्ट सही हुआ. इसके बाद पुलिस लाइन फीडर चालु हो पाया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते लम्बे समय तक कटौती झेलनी पड़ी.
Written By: Harsh Srivastava