खंभों पर फैले केबल तारों के जंजाल से मिलेगी मुक्ति, एक ही बंच में होंगे सभी कंपनियों के केबल

नगर आयुक्त ने की सभी सम्बन्धित संस्थाओं के साथ की बैठक, पहले चरण में आठ मीटर की सड़कों पर होगा काम

0

वाराणसी – नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को फाइबर केबल संचालकों के साथ बैठक की. शहर में बिजली के खंभों पर अवैध रूप से फाइबर इंटरनेट केबल तारों को फैला कर शहर को गंदा किया गया है. इससे निजात दिलाने के संबन्ध में इस बैठक में चर्चा की गई. पिछले दिनों एमडी, पूर्वांचल के द्वारा खंभों पर लगे तारों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में पाया गया कि बिजली के अधिकतर तार भूमिगत हैं. खंभों पर अवैध रूप से फाइबर केबल के तार का जाल फैला है. शहर में मुख्य मार्गों पर यह देखा जा रहा है कि यह केबल तार प्रायः बिजली के पुराने खंभे पर सहारा देकर फैलाया गया है, जिससे शहर की सुंदरता खराब हो रही है और दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है.

नियम विरुद्ध होने पर काटेंगे केबल

इस समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी केबल संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर में स्थित सभी केबल आपरेटर आपसी समन्वय स्थापित कर बीएसएनएल के जर्जर खंभों को आकर्षक पेंट व मरम्मत कराकर एक ही बंच में एक साथ तारों को ले जायेंगे, यदि किसी केबल आपरेटर को नया तार ले जाना होगा तो उसी बंच में सम्मिलित करेंगे. किसी आपरेटर के द्वारा यदि इसका अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके तारों को काटकर हटा दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, 1 जून तक मिली जमानत

भूमिगत तारों पर भी चर्चा

बैठक में भूमिगत तार डालने पर भी चर्चा की गई. इसमें पाया गया कि व्यावहारिक रूप से इसे करने में सड़कों को काटना पड़ेगा एवं आए दिन केबल खराब होने पर दिक्कत होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी ऑपरेटर के द्वारा खंभों पर तार एवं डब्बे नहीं लटकाए जायेंगे. जिन खंभों पर केबिल तार को डाला जाएगा, उसकी अनुमति नगर निगम से प्राप्त करनी आवश्यक होगी, जिससे इसकी प्रमाणिकता बनी रहेगी. प्रथम चरण में यह कार्य 8 मीटर चौड़ी सड़को वाले मार्ग से शुरु किया जायेगा, उसके बाद अन्य क्षेत्रों वाले मार्ग एवं गलियों में अनुपालन किया जाएगा. बैठक में सभी केबल संचालकों के द्वारा सहमति व्यक्त की गई.
बैठक में जियो फाइबर, एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन, जीटीपीएल, एक्सिटल इंटरनेट, डेन काशी, सिटिकेबल इत्यादि के केबिल आपरेटर संचालक उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More