आर्थिक तंगी से परेशान टीवी पत्रकार ने जहर खाकर खत्म की जीवन लीला ….

0

टीवी जगत से दुखद खबर सामने आ रही थी, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एबीपी न्यूज में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने आर्थिक तंगी से हार मानकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने वाले वरिष्ठ पत्रकार की पहचान एबीपी के सीनियर वीडियो एडिटर उमाकांत के तौर पर हुई है, 40 वर्षीय उमाकांत ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, घटना बीती गुरूवार की रात की है, जब कोतवाली बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक सोसाइटी में रहने वाले मीडिया कर्मी ने जहर खाकर जान दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम पत्रकार ने तबीयत का हवाला देते हुए ऑफिस से छुट्टी ली थी और फिर दूसरी सुबह उनका निधन हो गया.

5-6 महीने से डिप्रेशन में थे पत्रकार

जानकारी के अनुसार, वीडियो एडिटर उमाकांत 5-6 महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे, वे काफी दिनों से मानसिक तौर पर बीमार थे और आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. वही मामले की जांच कर रहे गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि, ”थाना बिसरख पर निजी अस्पताल से एक मेमो प्राप्त हुआ कि मंगलवार को एक व्यक्ति उमाकांत राही उम्र 40 वर्ष की ओर से विषक्त पदार्थ पीने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया था. जिनकी बुधवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है”

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उमाकांत राही मूल रूप से ग्राम गुढारी थाना हसनपुर जिला औरंगाबाद बिहार के निवासी थे, लेकिन अब कान्हा रेजिडेंसी रोजा जलालपुर थाना बिसरख में अपना घर बना चुके हैं. मृतक की पत्नी ने बताया कि, पति एबीपी न्यूज के सेक्टर-16 ए नोएडा में वीडियो एडिटर थे और वे डिप्रेशन और मानसिक बीमारी से पीड़ित थे, पुलिस शव का पंचायतनामा करते हुए पूर्व आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Also Read: नहीं रहे चुरू के बेबाक युवा पत्रकार पीयूष दाधीच

उमाकांत ने एबीपी न्यूज़ से पहले न्यूज़ नेशन में लंबे समय तक सीनियर वीडियो एडिटर का पद संभाला था, उमाकांत बहुत मिलनसार, सक्षम और साहसी थे. न्यूज़ नेशन में काम करते हुए उमाकांत एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुए थे. उमाकांत कुछ ही महीने में काम पर वापस आ गए और एक नई जिंदगी शुरू की थी. लेकिन इस बार भाग्य कुछ अलग था. उमाकांत अपने पीछे अपने पिता, पत्नी और बच्चे को छोड़ गए हैं. उन्होंने काफी कर्ज लिया था और कमाई का पैसा ईएमआई भरने में चला जा रहा था.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More