नहीं रहे चुरू के बेबाक युवा पत्रकार पीयूष दाधीच

0

चूरू के युवा पत्रकार पीयूष दाधीच का सोमवार को हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया. वे 42 वर्ष के थे. दाधीच के निधन से जिले के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रतिभा नगर निवासी हनुमान दाधीच के पुत्र पीयूष दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका सहित विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुके थे. उनकी दो पुत्रियां हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सवेरे करीब दस बजे उन्हें असहजता महसूस हुई तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया लेकिन उपचार के दौरान ह्दय गति रुक जाने के उनका निधन हो गया.

विधायक समेत ये लोगो ने अंतिम यात्रा में हुए शामिल

बताया जा रहा है कि, चुरू के युवा पत्रकार का सोमवार को हार्टअटैक की वजह से आकस्मिक निधन हो गया, वे 42 साल के थे. परिवार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, वे सोमवार को सुबह से ही असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान ही हार्टअटैक आने की वजह से पीयूष का निधन हो गया. सोमवार की शाम प्रतिभा नगर स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गयी थी, वही उनके अंतिम संस्कार में देवेंद्र झाझड़िया, विधायक हरलाल सहारण और कई पत्रकार उपस्थित हुए.

Also Read: इंडिया टुडे की एंकर हुई Deepfake की शिकार, वीडियो जारी कर दी ये सलाह…

निवास पर लगा पत्रकारों को हुजूम

पीयूष के निधन की खबर मिले के बाद पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, विधायक हरलाल सहारण सहित कई लोगों ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है, सोमवार को दाधीच का अंतिम संस्कार संपन्न किया गया. प्रतिभा नगर स्थित उनके निवास से शुरू हुई शवयात्रा में पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, जमील चौहान, हसन रियाज चिश्ती, फतेहचंद सोती, सुनील भाऊवाला, पत्रकार कौशल दाधीच, पत्रकार अखिलेश दाधीच, रवि दाधीच, बृजेंद्र दाधीच, अमजद तुगलक, मनोज वर्मा, सुरेंद्र महर्षि, पत्रकार पवन शर्मा, पत्रकार मनोज शर्मा, पत्रकार अमित तिवारी, पत्रकार नरेश भाटी, पत्रकार महेंद्र सोनी, पत्रकार ललित चौहान, पत्रकार अख्तर रसूल, पत्रकार पंकज शर्मा, पत्रकार श्याम सारस्वत, संजय वर्मा, कुलदीप शर्मा, मनीष क्याल, नवीन शर्मा, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं नागरिक शरीक हुए.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More